7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर
भारत की एक अग्रणी कंपनी ने ऐसे वक्त में बड़ा फैसला लिया है जब दुनियाभर में व्यापारिक माहौल अस्थिर चल रहा है. कंपनी की नई रणनीति और अंतरराष्ट्रीय विस्तार से जुड़े फैसले न सिर्फ निवेशकों के लिए अहम हैं बल्कि इससे भारत की वैश्विक पहचान भी बदल सकती है.
भारत की अग्रणी सोलर एनर्जी कंपनी Waaree Energies Ltd अब सिर्फ घरेलू बाजार में ही नहीं, बल्कि अमेरिका जैसे बड़े और प्रतिस्पर्धी बाजार में भी अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की तैयारी कर चुकी है. ट्रेड टैरिफ जैसे वैश्विक व्यापारिक अड़चनों के बावजूद कंपनी ने अमेरिका में अपने विस्तार का रास्ता चुना है और इसके लिए 1.2 अरब डॉलर तक के निवेश की योजना बनाई है. इस कदम को कंपनी ने ‘स्ट्रैटेजिक लॉन्ग टर्म विजन’ के तहत आगे बढ़ाया है.
7 महीने में 90% रिटर्न देने वाला एनर्जी स्टॉक अब अमेरिका में करेगा विस्तार, शेयर पर रखें नजर
अमेरिका में निवेश और विस्तार की योजना
Waaree Energies की अमेरिकी सब्सिडियरी Waaree Solar Americas Inc. ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में आयोजित SelectUSA Investment Summit के दौरान अतिरिक्त 200 मिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की है. यह राशि खासतौर पर Battery Energy Storage तकनीकों को विकसित करने, ऊर्जा समाधानों को सस्ता और सुलभ बनाने तथा अमेरिका में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए खर्च की जाएगी.
इससे पहले, कंपनी पहले ही 1 बिलियन डॉलर अमेरिकी सोलर सेक्टर में निवेश का वादा कर चुकी थी. अब कुल मिलाकर 2028 तक निवेश की यह रकम 1.2 बिलियन डॉलर हो जाएगी. कंपनी टेक्सस के Brookshire स्थित सोलर मॉड्यूल निर्माण प्लांट की क्षमता को 1.6 GW से बढ़ाकर 3.2 GW करने पर काम कर रही है.
बाजार में मजबूती और शेयर प्रदर्शन
Waaree Energies के शेयर शुक्रवार को 2,994 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे, जो पिछले बंद भाव 2,867.30 रुपये से करीब 4.4 फीसदी की बढ़त थी. हालांकि, बाद में शेयर थोड़े नीचे आकर 2,914 रुपये पर बंद हुए. कंपनी 28 अक्टूबर 2024 को स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुई थी. IPO के इश्यू प्राइस से अब तक शेयरों ने 90 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: एक नहर से पाकिस्तान का पंजाब होगा तबाह, भारत ने ‘रणबीर’ के लिए बना लिया 120KM वाला प्लान
वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 4,004 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही 2,936 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है. इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट भी 36 फीसदी बढ़कर 644.47 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने EBITDA के मामले में भी FY26 के लिए 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये के बीच का लक्ष्य रखा है।