तुर्किये की Celebi हुई भारत से बैन, तो इन कंपनियों ने दिल्ली से मुंबई तक संभाल लिया एयरपोर्ट; हो गई मौज

तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी के भारत के नौ प्रमुख एयरपोर्ट्स से बैन होने के बाद, उसकी जगह देश की अग्रणी एजेंसियों ने जिम्मेदारी संभाल ली है. मुंबई एयरपोर्ट पर अब इंडोथाई को जिम्मेदारी दी गई है. एयरपोर्ट संचालन बिना किसी रुकावट के जारी है और नई ग्राउंड एजेंसी के लिए जल्द टेंडर जारी किए जाएंगे.

सेलेबी द्वारा किया जा रहा काम अब अन्य ग्राउंड हैंडलर कर रहे हैं. Image Credit: money9live.com

Celebi Replacement: गुरुवार को तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी को बैन कर दिया गया. उम्मीद की जा रही थी कि इसके बैन के बाद परेशानी हो सकती है, हालांकि अधिकांश एयरपोर्ट्स पर इसका खास प्रभाव नहीं पड़ा. सरकार के नियम के अनुसार, सालाना एक करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने वाले हवाई अड्डों पर कम से कम तीन ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों (GHA) का होना अनिवार्य है. यही कारण रहा कि जिन एयरपोर्ट्स से यह कंपनी हटाई गई, वहां पहले से ही दो अन्य ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां काम कर रही थीं.

सेलेबी द्वारा किया जा रहा काम अब अन्य ग्राउंड हैंडलर कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब एयरपोर्ट ऑपरेटर एक नई कंपनी को यह कार्य सौंपने के लिए टेंडर जारी करेंगे, ताकि भविष्य में तीसरी एजेंसी यह जिम्मेदारी संभाल सके.

किन-किन कंपनियों ने संभाली जिम्मेदारी

सेलेबी की जगह देश की अग्रणी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियों ने कमान संभाल ली है. इनमें Air India Airport Services Ltd (AIASL), Air India SATS Airport Services (AISATS), Bird Flight Services (BFS) और Agile Airport Services (IndiGo की सहायक यूनिट) शामिल हैं.

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और कोचीन जैसे एयरपोर्ट्स पर इन कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से सर्विस शुरू कर दी हैं. गोवा (मोपा) एयरपोर्ट पर स्थिति थोड़ी जटिल रही क्योंकि वहां सेलेबी एकमात्र ग्राउंड हैंडलर थी, लेकिन GMR समूह ने वहां अस्थायी समाधान कर लिया है.

मुंबई में कौन संभालेगा संचालन

ET की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्किये की कंपनी सेलेबी के मुंबई एयरपोर्ट से हटने के बाद अब भारतीय कंपनी इंडोथाई को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. सेलेबी यहां यात्री सर्विस, कार्गो और फ्लाइट ऑपरेशन जैसे लगभग 70 फीसदी ग्राउंड काम संभाल रही थी. अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों के लिए सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग समझौते को समाप्त कर दिया है.

इंडोथाई की वेबसाइट के अनुसार, यह कंपनी पहले से ही कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, कालीकट, भुवनेश्वर, गया, वाराणसी, अमृतसर और पुणे जैसे हवाई अड्डों पर काम कर रही है, और अब मुंबई में भी ग्राउंड ऑपरेशन संभालेगी.

यह भी पढ़ें: 7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर

कहां गए सेलेबी के कर्मचारी

सेलेबी के लगभग 10,000 कर्मचारी अब अन्य ग्राउंड हैंडलर्स में एडजस्ट कर दिए गए हैं. Bird Group ने लगभग 35–40 फीसदी स्टाफ को अपने यहां लिया है, जबकि शेष कर्मचारियों को AISATS और AIASL ने अपने ऑपरेशंस में शामिल कर लिया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी की भी नौकरी नहीं गई है.

हालांकि शुरुआती कुछ घंटों में प्रशासनिक और समन्वय से जुड़ी चुनौतियां आईं, लेकिन अब तक कहीं से भी फ्लाइट में देरी या यात्री सेवा में कोई बाधा की सूचना नहीं है. जब तक तीसरी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक ये कंपनियां नॉन-प्रॉफिट मोड में सर्विस देती रहेंगी ताकि हवाई अड्डों का संचालन में कोई बाधा न हो.