कंपनी छीनी, केस हुए, फिर भी नहीं रुका! Byju’s 3.0 के लिए संस्थापक बोले- ‘हम कोर्टरूम नहीं क्लासरूम के लिए हैं’
Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी। कोर्ट, निवेशक और AI के बीच क्या फिर से जिंदा होगी कंपनी? जानिए क्या है Byju’s 3.0 का मिशन, क्यों रवींद्रन कह रहे हैं. “हमारी जगह कोर्टरूम में नहीं, क्लासरूम में है.” पूरी कहानी में है बड़ा खुलासा.

कभी भारत के सबसे चर्चित स्टार्टअप्स में शामिल रहा बायजूस अब नए मोड़ पर है. कानूनी झंझावातों, निवेशकों की नाराजगी और लगातार गिरती साख के बीच कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने एक नई शुरुआत की घोषणा की है. Byju’s 3.0. उनके मुताबिक अब फोकस फिर से वहीं होगा जहां से सब शुरू हुआ था- कक्षा, शिक्षक और छात्र.
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से रवींद्रन ने कहा कि अब उनका लक्ष्य मुनाफा नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में असल बदलाव लाना है. उन्होंने कहा, “हमारी जगह कोर्टरूम में नहीं क्लासरूम में है.” उनका मानना है कि भारत में शिक्षक और शिक्षा को जो सम्मान मिलता है, वही इस बदलाव का सबसे बड़ा आधार है.
“कंपनी के खिलाफ हुई साजिश”
Byju’s 3.0 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक केंद्रीय भूमिका निभाएगा, लेकिन यह तकनीक शिक्षकों को हटाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें बेहतर बनाने के लिए होगी. कमजोर छात्रों को ऊपर लाने का लक्ष्य होगा और सीखने को आसान व दिलचस्प बनाने पर जोर रहेगा.
रवींद्रन ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ निवेशकों और अमेरिकी ऋणदाताओं ने कंपनी पर नियंत्रण पाने के लिए साजिशन नकारात्मक माहौल तैयार किया. उन्होंने कहा, “अगर फ्रॉड होता तो हम पैसा लौटाकर भागते, लेकिन हम भागे नहीं.”
यह भी पढ़ें: 7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर
भरोसे की वापसी का मिशन
भले ही फिलहाल कंपनी पर उनका नियंत्रण न हो, लेकिन वे मानते हैं कि सच्चाई सामने आकर रहेगी. उन्होंने साफ किया कि उनका संघर्ष उन छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने बायजूस पर भरोसा किया. Byju’s 3.0 सिर्फ एक नया वर्जन नहीं, बल्कि पुराने भरोसे की वापसी का वादा है. वह भरोसा जिसने कभी लाखों छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा था.
Latest Stories

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को झटका! भारत ने कसा व्यापारिक शिकंजा, जानिए क्यों उठाया ये कठोर कदम

तुर्किये की Celebi हुई भारत से बैन, तो इन कंपनियों ने दिल्ली से मुंबई तक संभाल लिया एयरपोर्ट; हो गई मौज

7 महीने में इश्यू प्राइस से अबतक दिया 90% रिटर्न, अब अमेरिका में फैला रहा पंख; इस एनर्जी स्टॉक पर रखें खास नजर
