भारत-पाक के बाद अब रूस-यूक्रेन के बीच घुस रहे हैं ट्रंप, पुतिन के फोन कॉल से पहले फिर दोहराया सीजफायर का राग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त करने को लेकर सीधी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि हर सप्ताह 5,000 से अधिक सैनिक मारे जा रहे हैं और यह रक्तपात अब रुकना चाहिए. इससे पहले तुर्किये में तीन वर्षों में पहली बार यूक्रेन-रूस के प्रतिनिधियों के बीच सीधी वार्ता हुई, जिसमें 1,000 कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. पहले उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर मध्यस्थता करने की बात कही थी, हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए. उन्होंने कतर में कहा था कि “मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने मध्यस्थता की, लेकिन मैंने समस्या सुलझाने में मदद जरूर की.” अब ट्रंप रूस-यूक्रेन को लेकर फिर से सीजफायर कराने की बात कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे बातचीत करेंगे.
हालांकि पुतिन से फोन कॉल से पहले उन्होंने यह बयान दिया है कि वह दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर गहन चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि हर हफ्ते औसतन 5,000 रूसी और यूक्रेनी सैनिक मारे जा रहे हैं, और यह अब बंद होना चाहिए.
तुर्किये में पहली वार्ता
यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब शुक्रवार को तुर्किये में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच तीन वर्षों में पहली बार आमने-सामने बातचीत हुई. हालांकि, इसमें व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल नहीं हुए थे. ट्रंप ने पहले ही कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि शांति वार्ता में कोई महत्वपूर्ण सफलता तब तक मिल सकती है जब तक वह और पुतिन सीधे बात नहीं करते.
युद्धविराम की कोशिशें
यूक्रेन, अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों ने रूस पर अमेरिका-समर्थित 30 दिन के युद्धविराम का दबाव बनाया था, जिसे पुतिन ने खारिज कर दिया. इसके बाद तुर्किये में प्रत्यक्ष वार्ता हुई, जिसमें 1,000 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी. ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य पूर्व की यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा था, “जब तक पुतिन और मैं साथ नहीं आते, तब तक कुछ नहीं होने वाला है.”
यह भी पढ़ें: तुर्किये की Celebi हुई भारत से बैन, तो इन कंपनियों ने दिल्ली से मुंबई तक संभाल लिया एयरपोर्ट; हो गई मौज
अमेरिका का कूटनीतिक संदेश
विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बातचीत कर अमेरिका की युद्ध समाप्त करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. ब्रूस ने एक बयान में कहा कि रूबियो ने 16 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन-रूस वार्ता के दौरान कैदियों की अदला-बदली के समझौते का स्वागत किया. विदेश विभाग ने यह भी कहा कि ट्रंप द्वारा प्रस्तावित शांति योजना ही आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता है और तत्काल युद्धविराम की आवश्यकता है.
Latest Stories

पहले गिड़गिड़ाकर IMF से लिया फंड, अब उन्ही पैसों से आतंकी अड्डों का पुनर्निर्माण कर रही पाक सरकार

ट्रंप को बड़ा झटका,मूडीज ने साल 1919 के बाद USA की घटाई रेटिंग, 36 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज बना जंजाल

इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी पर फिदा है ये प्रधानमंत्री, बारिश में घुटनों पर बैठकर किया स्वागत; देखें वीडियो
