पहले से डूब रही इस कंपनी से अब CFO ने भी झाड़ा पल्ला, कहा मानसिक सेहत पर पड़ रहा असर

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के CFO जबिरमहेंदी मोहम्मदरजा आगा ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पत्र में कंपनी में चल रही रेगुलेटरी जांच और आंतरिक अव्यवस्था को इस्तीफे की प्रमुख वजह बताया. मालूम हो कि कंपनी के शेयर पिछले कुछ महीनो से लगातार टूट रहे हैं.

जेनसोल इंजीनियरिंग के सीएफओ ने भी दिया इस्तीफा Image Credit: @Money9live

Gensol Engineering CFO Resigns: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जबिरमहेंदी मोहम्मदरजा आगा ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 16 मई को कंपनी के बोर्ड को भेजे अपने त्याग पत्र में कंपनी पर हो रहे रेगुलेटरी स्क्रूटनी और कंपनी के भीतर चल रही अव्यवस्था को इस्तीफे की प्रमुख वजह बताया है. इससे पहले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.

आगा ने क्या कहा?

अपने पत्र में आगा ने लिखा कि कंपनी के खिलाफ कई रेगुलेटरी एजेंसियों की ओर से चल रहे जांच और आंतरिक डेटा प्रबंधन की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा, “कई विभागों में जरूरी जानकारियों की बेतरतीब स्थिति के चलते जांच एजेंसियों को सही जवाब देना मुश्किल हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इन चुनौतियों की वजह से उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर काफी असर पड़ा है और वे अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. कंपनी ने 17 मई को बीएसई और एनएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में उनके इस्तीफे की पुष्टि की है. हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक यह नहीं बताया गया है कि किन नियामकीय एजेंसियों की जांच चल रही है और उनका दायरा क्या है.

कंपनी अपने बुरे दौर में

CFO का यह इस्तीफा ऐसे वक्त आया है जब पहले ही कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के कई सदस्य पद छोड़ चुके हैं. आगा ने भी अपने पत्र में लिखा है कि “शीर्ष प्रबंधन के कई सदस्य पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं,” जिससे नेतृत्व संकट और गहरा गया है. मालूम हो कि जेनसोल पर कंपनी के पैसे को हेरफेर और निजी काम करने में खर्च करने का आरोप लगा है. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर अपने सबसे बुरे दौर में हैं. कंपनी के शेयर ऑल टाइम से सबसे निचले स्तर पर हैं.

क्या है Gensol के शेयर का हाल?

Gensol Engineering के शेयर शुक्रवार, 16 मई को 65.56 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी के शेयर पिछले कुछ महीनों में काफी टूटे हैं. जेनसोल के शेयर पिछले तीन महीने में 88 फीसदी टूट चुके हैं. यानी इस दौरान निवेश किए गए निवेशकों को प्रति शेयर 489 रुपये का घाटा हुआ. हालांकि पिछले 1 सप्ताह के दौरान कंपनी ने 21.52 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें- 5 साल में 1438% रिटर्न, अब अरबों का ऑर्डर मिला तो 52 वीक हाई पर चढ़ा; सोमवार को इस डिफेंस स्टॉक पर रखें नजर

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल