3 साल बेमिसाल! 631 का स्टॉक पहुंचा ₹20000 पार, एक महीने में 49 फीसदी चढ़ा शेयर

24 फरवी 2020 को शेयर 631 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, जो अब 20,563 रुपये तक पहुंच चुका है. तिमाही नतीजों ने भी इसे बूस्ट किया है. कंपनी पूरी तरह से आत्मनिर्भर ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो डिजाइन, डेवलपमेंट और गाड़ियों के हर छोटे-बड़े पुर्जे से लेकर पूरे वाहन तक बनाने में माहिर है.

631 का स्टॉक पहुंचा ₹20000 पार Image Credit: Canva

Force Motors Share Price: गुरुवार को Force Motors के शेयरों ने शेयर बाजार में धूम मचा दी. कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की जोरदार तेजी आई और यह बीएसई पर 20,563 रुपये के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. इस शानदार तेजी के साथ फोर्स मोटर्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. यह कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. कंपनी का मार्केट कैप 22,580 करोड़ रुपये है. तीन साल में निवेशकों को 1905 फीसदी तक का रिटर्न मिला है.

बीते कुछ महीनों में बेमिसाल रिटर्न

सोर्स-Groww

पहली तिमाही के नतीजे शानदार

क्या है ये अमेरिका-जापान ट्रेड से फायदा!

जब अमेरिका और जापान के बीच एक बड़े ट्रेड डील की घोषणा हुई. इस डील से जापान की ऑटो कंपनियों पर अमेरिकी टैक्स घटा दिया गया है, जिससे दुनिया भर में ऑटो सेक्टर में पॉजिटिव माहौल बना. इसका असर कल, 23 जुलाई से भारत की ऑटो कंपनियों के स्टॉक्स में देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें- मानसून स्टॉक! 3 दिन में इस शेयर से जमकर बरसे पैसे, निवेशकों की दौलत में ₹550000000 का इजाफा!

क्या करती है कंपनी?

फोर्स मोटर्स एक पूरी तरह से आत्मनिर्भर ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो डिजाइन, डेवलपमेंट और गाड़ियों के हर छोटे-बड़े पुर्जे से लेकर पूरे वाहन तक बनाने में माहिर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.