विदेशी निवेशक इन 3 शेयरों पर मेहरबान, जमकर लगा रहे पैसा, क्या मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
आज, आपको 3 ऐसे स्टॉक्स बारे में बताने वाले हैं जिनमें विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 44 फीसदी तक है. जिससे ये स्टॉक्स आम लोगों की रडार पर हैं. इन कंपनियों में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, ऑनलाइन फूड डिलीवरी और स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स बनाने वाली कंपनी शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

विदेशी निवेशकों इन 3 शेयरों पर मेहरबान, जमकर लगा रहे पैसा, क्या मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
FIIs Holding Stocks: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. इसको इस तरह से समझा जा सकता है कि जैसे ही विदेशी निवेशक किसी शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं या फिर फ्रेश खरीदारी करते हैं वैसे ही शेयर चर्चा में आ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि FIIs उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होती है और भविष्य में ग्रोथ की अच्छी उम्मीद होती है. आइए आपको 3 स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जिनमें FIIs की हिस्सेदारी 30 फीसदी से 44 फीसदी के बीच है.
Home First Finance Co. India Ltd
Home First Finance एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो मुख्य रूप से होम लोन, कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस मुहैया कराती है.
- मार्केट कैप: 9,487 करोड़ रुपये
- करेंट शेयर प्राइस: 1,053 रुपये प्रति शेयर

शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर:
- FIIs: 36 फीसदी
- रिटेल निवेशक: 29.93 फीसदी
- घरेलू निवेशक (DIIs): 19.82 फीसदी
- प्रमोटर्स: 14.25 फीसदी
Eternal ( Zomato)
जोमैटो एक जानी-मानी ऑनलाइन फूड डिलीवरी और रेस्टोरेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है.
- मार्केट कैप: 2.04,105 करोड़ रुपये
- करेंट शेयर प्राइस: 211 रुपये प्रति शेयर

शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर:
- FIIs: 44.36 फीसदी
- रिटेल निवेशक: 26.08 फीसदी
- DIIs: 23.47 फीसदी
- प्रमोटर्स: 0 फीसदी
इसे भी पढ़ें- बाजार में दबाव लेकिन इस ज्वेलरी स्टॉक में लग रहा अपर सर्किट, लगातार बढ़ा रहा शोरूम
APL Apollo Tubes Ltd
APL Apollo Tubes भारत की सबसे बड़ी स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी विभिन्न प्रकार के प्री-गैल्वेनाइज्ड ट्यूब्स, स्ट्रक्चरल ट्यूब्स, एमएस ब्लैक पाइप्स और होलो सेक्शन बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर होता है.
- मार्केट कैप: 40,882 करोड़ रुपये
- करेंट शेयर प्राइस: 1,474 रुपये प्रति शेयर

शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर:
- FIIs: 31.72 फीसदी
- रिटेल निवेशक: 23.45 फीसदी
- DIIs: 16.51 फीसदी
- प्रमोटर्स: 28.31 फीसदी
नोट- ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 9 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद
