14590 करोड़ रुपये डालने के बाद FPI का शेयर मार्केट से यू-टर्न, इन संकेतों से समझें आगे क्या होगा
शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का रुख एक बार फिर सुर्खियों में है. जून में जबरदस्त निवेश के बाद जुलाई की शुरुआत में बिकवाली देखने को मिली है. क्या यह अस्थायी है या कोई बड़ा बदलाव आने वाला है? बाजार की दिशा अब किन संकेतों पर तय होगी, जानिए आगे.
जून 2025 में विदेशी निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में फिर से भरोसा जताते हुए 14,590 करोड़ रुपये का निवेश किया. यह लगातार तीसरा महीना था जब एफपीआई ने इक्विटी मार्केट में कैपिटल इंवेस्टमेंट की. वैश्विक लिक्विडिटी में सुधार, भू-राजनीतिक तनावों में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक की दरों में कटौती जैसे कारणों ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया.
जून में निवेश, जुलाई में बिकवाली की शुरुआत
जहां जून में एफपीआई का मूड सकारात्मक रहा, वहीं जुलाई के पहले हफ्ते में उन्होंने 1,421 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार यह रुझान बताता है कि आने वाले दिनों में एफपीआई फ्लो में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
Angel One के वरिष्ठ फंडामेंटल एनालिस्ट वकार जावेद खान ने पीटीआई के हवाले से कहा, “आगे FPI फ्लो में अस्थिरता बनी रह सकती है क्योंकि अमेरिका से जुड़े डेटा और टैरिफ डेडलाइन जैसी वैश्विक घटनाएं बाजार को प्रभावित कर सकती हैं.”
Geojit Investments के वीके विजयकुमार ने कहा कि तिमाही नतीजों से यह तय होगा कि एफपीआई की खरीद बढ़ेगी या नहीं. “अगर Q1FY26 के नतीजे कमाई में रिकवरी दिखाते हैं तो यह एफपीआई फ्लो के लिए सकारात्मक होगा. अगर इनमें निराशा हुई, तो इससे बाजार और निवेश दोनों पर असर पड़ सकता है.”
साल की शुरुआत में भारी निकासी के बाद अब दिखी स्थिरता
जून में 14,590 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश इससे पहले मई में 19,860 करोड़ और अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपये के निवेश के बाद आया. इससे पहले एफपीआई ने जनवरी से मार्च के बीच 1 लाख करोड़ रुपये के करीब बाजार से निकासी की थी.
यह भी पढ़ें: 20 रुपये सस्ता ये स्टॉक सोमवार को रह सकता है चर्चा में, मिल गया है सरकारी टेंडर, कंपनी ने किया मुनाफे का दावा
हालांकि जून की शुरुआत में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने, वैश्विक तनाव और भारतीय शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन से एफपीआई सतर्क थे, लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में हालात सुधरे. एफपीआई ने फाइनेंशियल, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में खरीदी की, जबकि कैपिटल गुड्स और पावर सेक्टर में बिकवाली की. इस दौरान एफपीआई ने डेट मार्केट से भी 12,487 करोड़ रुपये की निकासी की.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.