Vodafone Idea, IndusInd Bank समेत इन 10 कंपनियों ने डुबाया निवेशकों की लुटिया, 50 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर

पिछले एक साल में शेयर मार्केट में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. Adani Green Energy, IndusInd Bank, Vodafone Idea और Tejas Networks जैसी कंपनियों के शेयरों में 40 फीसदी से 57 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. जानिए उन टॉप 10 अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने निवेशकों की पूंजी को कर दिया आधा.

टॉप 10 घाटे वाले स्टॉक्स Image Credit: money9live.com

Worst Performing Stocks: शेयर मार्केट में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. कुछ कंपनियां बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो कुछ निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाती हैं. मार्केट में कई ऐसे उदाहरण हैं जब कंपनियों ने दमदार रिटर्न दिया है, वहीं कुछ कंपनियों ने हीरो से जीरो भी बना दिया है. पिछले एक साल की बात करें तो कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों को भारी नुकसान करवाया है. कुछ के शेयर तो 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. यदि आपने इनमें से किसी स्टॉक में निवेश किया है, तो आपको इस साल बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा होगा. तो चलिए आपको बताते हैं उन टॉप 10 अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने काफी नुकसान किया है.

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री के सबसे संघर्षशील स्टॉक्स में से एक रहा है. भारी कर्ज, प्रतिस्पर्धा और लगातार घाटे ने इसके शेयर को गिरावट की ओर धकेला है. पिछले एक साल में कंपनी ने 56.96 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Sterling and Wilson

यह कंपनी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज प्रदान करती है. हालांकि, हाल के वर्षों में प्रोजेक्ट डिले और कम मार्जिन के कारण इसका प्रदर्शन खराब रहा है. पिछले एक साल में इसने 55.23 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Tejas Networks

तेजस नेटवर्क्स, जो टेलीकॉम नेटवर्किंग उपकरण बनाती है, इसने इस साल 51.25 फीसदी की गिरावट देखी है. टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा कैपेक्स में कटौती और मांग में कमी ने इस स्टॉक को प्रभावित किया है.

Titaghar Railsystems

रेलवे वैगन और कोच मैन्युफैक्चरिंग में सक्रिय इस कंपनी को रेलवे सेक्टर में धीमी ग्रोथ का सामना करना पड़ा है, जिससे इसके शेयर में भारी गिरावट आई. पिछले एक साल में इसके शेयर में 49.37 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

Jupiter Wagons

जुपिटर वैगन्स भी रेलवे से जुड़ी कंपनी है, लेकिन ऑर्डर फ्लो में कमी और प्रतिस्पर्धा के कारण इसका स्टॉक नीचे गिरा है. कंपनी ने पिछले एक साल में 48.26 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Adani Green Energy

अडानी ग्रुप की यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है. भारत में पिछले कुछ समय से रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी देखी जा रही है, हालांकि अडानी ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचाया है. पिछले एक साल में इसने 43.36 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Amara Raja Energy

ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरी बनाने वाली इस कंपनी को मार्केट शेयर और मार्जिन के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक साल में निवेशकों को 43.18 फीसदी का नुकसान हुआ है.

Route Mobile

क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी रूट मोबाइल के शेयर में ग्लोबल टेक सेक्टर में उथल-पुथल के कारण गिरावट देखी गई. पिछले एक साल में इसने 42.26 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक भारत का एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है. पिछले कुछ समय से वित्तीय अनियमितताओं के कारण यह चर्चा में रहा था. पिछले एक साल में कंपनी ने 40.04 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Waaree Energies vs Premier Energies: किसके पास है मजबूत ऑर्डर बुक तो कौन छाप रहा ज्यादा पैसा, जानें कहां है बेहतर मौका

Finolex Cables

इलेक्ट्रिकल केबल्स बनाने वाली इस कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. कंपनी ने पिछले एक साल में 41.26 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.