इस कंपनी को मिला 530000000 का ऑर्डर, आशीष कचोलिया की इसमें हिस्सेदारी, क्या उड़ान भरेगा शेयर?

मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 53 करोड़ रुपये है. ये ऑर्डर भारत के पूर्वी हिस्से से आए हैं और इसमें इंडक्शन मेल्टिंग और संबंधित उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग शामिल है. कंपनी का कहना है कि ये ऑर्डर 6 से 8 महीनों के भीतर पूरे कर दिए जाएंगे.

इस कंपनी को मिला ऑर्डर. Image Credit: Canva, tv9

Megatherm Induction Share Price: आज, हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसमें दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी है. अब एक अपडेट के बाद इस कंपनी के शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. कंपनी को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 53 करोड़ रुपये है. ये ऑर्डर भारत के पूर्वी हिस्से से आए हैं. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रे़ड कर रहे हैं. अब देखना है कि इस ऑर्डर के बाद क्या ये शेयर उड़ान भरता है या नहीं.

ऑर्डर के बारे में

कंपनी को मिला ये ऑर्डर 53 करोड़ रुपये का है. कंपनी को इसमें इंडक्शन मेल्टिंग और संबंधित उपकरणों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग शामिल है. खास बात ये है कि इन ऑर्डर्स में कंपनी को 90 फीसदी तक एडवांस पेमेंट मिलेगा और 10 फीसदी तक परफॉर्मेंस गारंटी भी दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये ऑर्डर 6 से 8 महीनों के भीतर पूरे कर दिए जाएंगे.

सोर्स-NSE

क्या करती है Megatherm Induction?

साल 2010 में शुरु हुई Megatherm Induction एक इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी है जो खासतौर पर इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग सॉल्यूशंस में माहिर है. इसके अलावा, कंपनी स्टील प्लांट्स के लिए टर्नकी प्रोजेक्ट्स भी देती है, जिसमें प्लानिंग, इंजीनियरिंग, डिलीवरी, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और मेंटेनेंस से जुड़ी सभी सर्विस शामिल होती हैं. मेगाथर्म इंजीनियरिंग गुड्स और मशीनों की रिपेयरिंग व मॉडिफिकेशन भी करती है.

इसे भी पढ़ें- निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस हफ्ते 3 कंपनियां देंगी रिवॉर्ड, बस नोट कर लें ये तारीख

कंपनी की मौजूदा स्थिति

Megatherm Induction के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.