क्रिप्टो बाजार के छिपे हीरे हैं ये ऑल्टकॉइन, बनाए रखें नजर, 500 फीसदी तक रिटर्न संभव
जुलाई 2025 में निवेश के लिए यहां कुछ ऐसे क्रिप्टो एसेट्स के बारे में बताया गया है, जिनमें शॉर्ट टर्म में बड़े मूव देखने को मिल सकता है. जाहिर तौर पर इनमें निवेश हाई रिस्क-हाई वाला ही रहेगा. अगर आप एक हाई रिस्क क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की तलाश में हैं, तो यहां बताए जाने वाले टोकनों पर विचार कर सकते हैं.
High Risk High Reward Crypto: अगर आप भी क्रिप्टो में निवेश करते हैं और जून के उत्साहहीन ट्रेड्स की जगह जुलाई में कुछ हाई रिस्क और हाई रिवार्ड वाले टोकन या क्रिप्टो एसेट्स की तलाश में हैं, तो यहा ऐसे कुछ टोकनों के बारे में बताया जा रहा है, जो बिटकॉइन और एथेरियम जैसी कन्वेंशनल क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
HYPE हाइपरलिक्विड
हाई रिस्क हाई रिवार्ड वाले टोकन्स में पहला नाम हाइरपरलिक्विड का आता है. यह एक नेटिव टोकन है, जो खुद के लेयर 1 ब्लॉकचेन पर ऑपरेट करता है. इसे HyperBFT कस्टम कंसेंसस एल्गोरिदम के जिरये DeFi ऐप्स की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. करीब 5,00,000 यूजर्स और 1.6 ट्रिलियन डॉलर के बिजनेस वॉल्यूम के साथ, हाइपरलिक्विड DeFi स्पेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके टोकन HYPE ने इस साल altcoin बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है और करीब 40 डॉलर प्रति टोकन पर कारोबार कर रहा है. 13 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ HYPE इस साल 3 से 5 गुना तक बढ़ सकता है.
ENA एथेना
इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित एथेना प्रोटोकॉल को USDe नाम के एक डिसेंट्रलाइज्ड क्रिप्टोनेटिव स्टेबलकॉइन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के संगठन वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के साथ ड्रैगनफ्लाई कैपिटल और बायनेंस लैब्स जैसे वेंचर कैपिटल से सपोर्ट मिल रहा. USDe फिलहाल 6 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ टॉप लेयर के स्टेबलकॉइन में शामिल है. वहीं, एथेना का गवर्नेंस टोकन ENA का मार्केट कैप 1.7 अरब डॉलर है. ENA इस वर्ष के अंत तक 3-5 गुना बढ़ सकता है.
VIRTUAL वर्चुअल प्रोटोकॉल
वर्चुअल प्रोटोकॉल एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है, जो AI एजेंट बनाने, को-ऑनरशिप और मोनेटाइजेशन को सपोर्ट करता है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर गेमिंग और मनोरंजन क्षेत्रों में हो रहा है. 2024 में एथेरियम के लेयर-2 बेस पर लॉन्च किया गया, यह प्रोटोकॉल यूजर्स को टेक्निकल नॉलेज के बिना AI एजेंट बनाने की सुविधा देता है. फिलहाल, इसका मार्केट कैप 1 अरब डॉलर है, इसका VIRTUAL का टोकन प्राइस फिलहाल 1.53 डॉलर है, जो इस साल 4 से 6 गुना तक बढ़ सकता है.
BONK बोंक मीमकॉइन
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने और इससे पहले ट्रंंप कॉइन लॉन्च किए जाने के बाद से ही तमाम मीमकॉइन स्लो ग्रोथ का सामना कर रहो हैं. लेकिन, BONK इस ट्रेंड से अलग चल रहा है. इसमें सोलाना कम्युनिटी के सपोर्ट की वजह से जोरदार ग्रोथ हुई है. मीमकॉइन लॉन्चपैड bonk.fun के लॉन्च होने के बाद इसे लेकर यूजर्स में आकर्षण और बढ़ा गया है. बीते 7 दिन में ही इसकी कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले शोध करें और अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.