Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र को अच्छी बढ़त के साथ समाप्त करने में सफल रहा, क्योंकि कारोबार के अंतिम घंटे में बुल्स आगे आए और पिछले सत्रों में देखी गई सुस्ती की ट्रेंड टूट गया. भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित मिनी ट्रेड डील की घोषणा आज रात 10 बजे तक हो सकती है. इस खबर के आने के बाद बाजार की चाल बदल गई.
Closing Bell: मंगलवार 8 जुलाई को भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही. हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ बाजार ने गति पकड़ी और बढ़त बनाई. जो निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर भारी इंपोर्ट शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक अनिश्चितता के बीच सतर्क नजर आ रहे थे. दोपहर में आई खबर ने उनमें उत्साह भर दिया और बाजार ने रफ्तार पकड़ ली. क्योंकि निवेशक आज रात अमेरिका और भारत के बीच घोषित होने वाले मिनी-ट्रेड डील को लेकर उत्साहित नजर आए.
हरे निशान में बंद हुआ इंडेक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 14 देशों पर 25-40 फीसदी टैरिफ लगाने के कदम से वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार फ्लैट खुले और सत्र के अधिकांश समय सीमित दायरे में रहे.
सेंसेक्स 270.01 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 83,712.51 पर बंद हुआ और निफ्टी 61.20 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 25,522.50 पर क्लोज हुआ. लगभग 1889 शेयरों में तेजी आई, 1990 शेयरों में गिरावट आई और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. जबकि मुख्य इंडेक्स ने कुछ बढ़त हासिल की, लेकिन व्यापक बाजार मामूली रूप से लाल निशान में थे.
प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी इंडेक्स में करीब 60 बेसिस प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई, जिसमें प्राइवेट बैंकिंग शेयरों की बढ़त सबसे ज्यादा रही. आईटी, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई. दूसरी तरफ, फार्मा, पब्लिक बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स द्वारा मापी गई अस्थिरता 3 फीसदी गिरकर 12.18 पर आ गई.
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट
सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में आई, जो 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया. निफ्टी फार्मा, ऑटो और एफएमसीजी में भी गिरावट दर्ज की गई. बढ़त वाले शेयरों में निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.5 फीसदी की तेजी आई, उसके बाद निफ्टी आईटी और निफ्टी रियल्टी में 0.3 से 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित चुनिंदा वित्तीय दिग्गजों में बढ़त से प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव दायरे में आ गए.
व्यापक बाजार लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी मिडकैप 100 में 0.16% की गिरावट आई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.36% की गिरावट आई.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील
सीएनबीसी आवाज ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित मिनी ट्रेड डील की घोषणा आज रात 10 बजे तक हो सकती है.
शेयर मार्केट टॉप अपडेट्स
- गोकलदास एक्सपोर्ट्स, अन्य टेक्सटाइल स्टॉक में 8% तक की उछाल, क्योंकि अमेरिका ने बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाया.
- पीसी ज्वैलर के शेयरों में 8% की गिरावट, क्योंकि एक्सचेंजों ने तेज उछाल के बाद स्टॉक को निगरानी में रखा.
- टाइटन के शेयरों में 5% की गिरावट, क्योंकि Q1 बिजनेस अपडेट डी-स्ट्रीट को प्रभावित करने में असफल रहा.
- आज के कारोबार में टेक्सटाइल्स स्टॉक सबसे अधिक लाभ में रहे, जिसमें आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर 9.7 फीसदी की बढ़त के साथ 22.1 रुपये पर बंद हुआ.