52-वीक हाई से 95 रुपये दूर, 19 दिन से लगातार अपर सर्किट में, 35 रुपये वाले इस स्टॉक का जलवा बरकरार
Blue Cloud Softech Solutions के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. यूरोप में नए ऑफिस के लॉन्च और संभावित अधिग्रहण की खबर ने निवेशकों के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट पैदा किया है. हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है, लेकिन हाल के महीनों में इसमें उतार-चढ़ाव भी देखा गया है.
Small Cap Cloud Softech Solutions: स्मॉल-कैप कंपनी Blue Cloud Softech Solutions के शेयर सोमवार को लगातार 19वें ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट में बंद हुए. कंपनी का शेयर भाव 2 फीसदी चढ़कर 35.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर ने पिछले 38 ट्रेडिंग सेशन्स में से 34 बार अपर सर्किट लगाया है, जिससे निवेशकों का ध्यान काफी हद तक अपनी ओर खींचा है. हालांकि कंपनी अभी अपने 52वीक हाई स्तर से 95 रुपये नीचे हैं. कंपनी के शेयरों में अगर ये ट्रेंड बना रहता है तब मुमकिन है जल्द ही इसके शेयर उस स्तर पर पहुंच जाए.
यूरोप में किया विस्तार
Blue Cloud Softech Solutions ने हाल ही में यूरोप में अपने बिजनेस का विस्तार किया है. कंपनी ने फ्रांस के ग्रेनोबल शहर में अपना नया ऑफिस लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा, “यह विस्तार हमें साइबर सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, हेल्थकेयर, मीडिया, शिक्षा, फाइनेंस और सिक्योर कम्युनिकेशंस जैसे अहम सेक्टर्स में लोकल सपोर्ट और एडवांस डिजिटल सर्विस देने में मदद करेगा.” कंपनी पहले ही UK, US, UAE, इजराइल, फ्रांस, तंजानिया, सिंगापुर और भारत में अपनी सेवाएं दे रही है.
EGM और अधिग्रहण की तैयारी
Blue Cloud Softech Solutions ने अपनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) की तारीख भी घोषित की है. यह बैठक 10 जुलाई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी. इस मीटिंग में कंपनी द्वारा ग्लोबल टेक्नोलॉजी फर्म AIS Anywhere के अधिग्रहण पर विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इससे इतर, कई दूसरी अहम बातों पर कंपनी निर्णय ले सकती है.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन?
सोमवार, 7 जुलाई को कंपनी के शेयर 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 35.46 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 10.33 फीसदी और 1 महीने के दौरान 42.30 फीसदी तक बढ़ चुका है. हालांकि 1 साल के दौरान इसके शेयरों में गिरावट दिखी है, इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 69.02 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 5 साल के दौरान इसके शेयर 491 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. शेयर का 52वीक हाई 130.50 रुपये और लो का स्तर 14.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,517 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- शेयर का भाव 30 रुपये से भी कम, दे चुकी है 245% का रिटर्न; अब डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.