शेयर का भाव 30 रुपये से भी कम, दे चुकी है 245% का रिटर्न; अब डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय

स्मॉल-कैप कंपनी भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. कंपनी ने प्रत्येक शेयर पर 1 फीसदी डिविडेंड देने की सिफारिश की है. AGM में मंजूरी के बाद 23 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा.

स्टॉक की बड़ी घोषणा Image Credit: @Money9live

Small Cap Bhatia Communication & Retail India: स्मॉल-कैप कंपनी Bhatia Communication & Retail (India) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1 फीसदी यानी 0.01 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड 30 जुलाई 2025 को होने वाली 17वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा.

रिकॉर्ड डेट और वित्तीय नतीजे?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि फाइनल डिविडेंड के भुगतान के लिए 23 जुलाई 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के पात्र माने जाएंगे. FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी बढ़कर 13.82 करोड़ रुपये हो गया है, जो FY24 में ₹11.52 करोड़ था. रेवेन्यू में भी 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 444.67 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल 415.40 करोड़ रुपये रहा था. EBITDA में 18 फीसदी की तेजी आई और यह 21.85 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 4.91 फीसदी पहुंच गया.

कैसा है शेयर प्राइस का ट्रेंड?

भाटिया कम्युनिकेशंस का शेयर बीते पांच सालों में निवेशकों को 249 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. सोमवार, 7 जुलाई को कंपनी के शेयर 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 23.77 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए, हालांकि, हाल के महीनों में इसमें दबाव देखने को मिला है. साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक 19 फीसदी टूट चुका है. वहीं 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 2.94 फीसदी चढ़ चुका है.

  • 52-वीक हाई: 36 रुपये (23 सितंबर)
  • 52-वीक लो: 19.60 रुपये (10 जुलाई पिछले साल)

डिविडेंड का फायदा किन्हें मिलेगा?

अगर AGM में मंजूरी मिलती है तो 23 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर रखने वाले सभी निवेशकों को यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी का कहना है कि डिविडेंड का भुगतान नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के रिकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PC Jeweller vs Senco Gold vs Kalyan Jeweller: मोमेंटम की रेस में कौन आगे, किसके फंडामेंटल दमदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.