PC Jeweller vs Senco Gold vs Kalyan Jeweller: मोमेंटम की रेस में कौन आगे, किसके फंडामेंटल दमदार
जूलरी ब्रांड्स के शेयरों में इन दिनों से चर्चा में हैं. खासतौर पर PC Jeweller, Senco Gold और Kalyan Jeweller के स्टॉक्स इन्वेस्टर्स के बीच ट्रेंड में हैं. जानते हैं इन तीनों कंपनियों में से किसने पिछले एक साल में निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके साथ ही कौनसा स्टॉक मोमेंटम की रेस में आगे है और किसके फंडामेंटल दमदार हैं?

देश में फिलहाल प्रेशियस जूलरी के सेक्टर में काम करने वाली करीब 58 कंपनियां लिस्टेड हैं. देश में जूलरी और डायमंड उद्योग का मार्केट कैप करीब 4,70,902 करोड़ रुपये है. GDP में इसका योगदान करीब 7 फीसदी है. वहीं, कुल एक्सपोर्ट में इस सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी है. इस सेक्टर में पिछले एक साल में रिटर्न के लिहाज से देखा जाए, तो PC Jeweller टॉप परफॉर्मर रहा है. वहीं, Senco Gold और Kalyan Jeweller के शेयर प्राइस में भी मोमेंटम देखने को मिला है.
मोमेंटम की रेस में कौन आगे?
पिछले एक वर्ष में अगर प्राइस मोमेंटम और स्टॉक के रिटर्न के लिहाज से देखा जाए, तो PC Jeweller 229 फीसदी के साथ इस सेक्टर के सभी स्टॉक्स में शीर्ष पर है. वहीं, Senco Gold ने इस दौरान नेगेटिव रिटर्न दिया है. इसके स्टॉक ने 31 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, कल्याण जूलर्स ने 17.43 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Trendlyne के टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से 20 में 17 पैरामीटर पर PC Jeweller का स्टॉक प्राइस मोमेंटम, रिटर्न, SMA और EMA के लिहाज से अच्छा परफॉर्म कर रहा है. वहीं, कल्यान जूलर्स भी टेक्निकली स्ट्रॉन्ग जोन में है. यह शेयर फिलहाल, अपने ज्यादातर EMA से ऊपर है, जो इसमें स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिखाता है.

किसके फंडामेंटल में दम?
मार्केट कैप के लिहाज से तीनों में सबसे बड़ी कंपनी कल्याण जूलर्स है, जिसका मार्केट कैप करीब 60 हजार करोड़ रुपये है. वहीं, पीसी जूलर्स का मार्केट कैप करीब 13 हजार करोड़ है, जबकि सेंको गोल्ड का मार्केट कैप करी 6 हजार करोड़ रुपये का है. वहीं, P/E के लिहाज से देखा जाए, तो इंडस्ट्री P/E 31.65 है. जबकि, कल्याण जूलर्स का P/E 84.47 है. पीसी जूलर्स का 20.93 और सेंको गोल्ड का 36.13 है.

प्रॉफिट बनाने में कौन आगे?
स्क्रीनर पर मौजूद लेटेस्ट तिमाही नतीजों के मुताबिक कल्याण जूलर्स ने 187.61 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर इसके प्रॉफिट में 36.45 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, इस दौरान पीसी जूलर्स ने 94.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है, जो सालाना आधार पर 177.92 फीसदी ग्रोथ है. जबकि, इस दौरान सेंको का प्रॉफिट 61.95 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 68.21 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. इस तरह नेट प्रॉफिट ग्रोथ के मामले में भी पीसी जूलर्स सबसे आगे है.
पीसी जूलर्स ने सेल्स में दिखाया जलवा
इसके अलावा यही स्थिति सेल्स के मामले में भी है. कल्याण जूलर्स की सेल में जहां सालाना आधार पर 36.61 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, पीसी जूलर्स ने 1341.58 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है. इसके अलावा सेंको की सेल में इस दौरान महज 20.53 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि, इंडस्ट्री एवरेज 32.59 फीसदी रहा है.
किस स्टॉक में करें निवेश?
फंडामेंटल के लिहाज से जहां तीनों स्टॉक्स मजबूत स्थिति में हैं. वहीं, टेक्निकल चार्ट्स पर तीनों मे बुलिश से स्ट्रॉन्ग बुलिस मोमेंटम बना हुआ है. वहीं, Trendlyne के स्टॉक एनालिसिस के हिसाब से तीनों ही स्टॉक बाय जोन में हैं. वहीं, कल्याण जूलर्स के लिए लिए कंसेंसस रिकमंडेशन रेट बाय का दिया गया है और 12 महीने के लिए प्राइस टारगेट 770 रुपये हैं. वहीं, पीसी जूलर्स को फिलहाल किसी ब्रोकरेज या रिसर्च एनालिस्ट की तरफ से कवर नहीं किया गया है. वहीं, सेंको के लिए कंसेंसस रिकमंडेशन होल्ड का दिया गया है और 12 महीने में इसके 607 रुपये का टारगेट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
