महिंद्रा-इंडिगो सहित ये 4 शेयर करेंगे रिटर्न की बारिश, यस सिक्योरिटीज ने दिया 20% से ज्यादा प्राइस टारगेट
Yes Securities ने अपनी एक ब्रोकरेज रिपोर्ट में चार शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो सहित ये चारों शेयर मानसून के मौसम में आपको पोर्टफोलियो को हराभरा रखने के साथ ही 20 फीसदी से ज्यादा तक रिटर्न की बारिश कर सकते हैं.
Mahindra and Mahindra के ओवरऑल शानदार प्रदर्शन की वजह से इसका स्टॉक 52 वीक हाई के पास पहुंच गया है. इसी तरह Indigo Airlines की पैरेंट कंपनी Interglobe Aviation में भी शानदार अपट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसके अलावा एयरकंडीशनर मैन्युफैक्चरर Amber Enterprise और फार्मा कंपनी Caplin Point के शेयरों में बुलिश ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
इन शेयरों की तेजी को डिकोड करते हुए Yes Securities ने एक ब्रोकरेज रिपार्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इन कंपनियों के शेयरों में तेजी क्यों जारी है और तेजी का यह रुख कब तक चलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक सभी शेयर अलगे 12 महीने के भीतर 20 फीसदी से ज्यादा तक रिटर्न दे सकते हैं. जानते है कि रिपोर्ट में किस शेयर को क्या प्राइस टारगेट दिया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2024-25 में मजबूत प्रदर्शन किया है. इसमें स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग इनकम साल-दर-साल 17% बढ़कर 1,18,624 करोड़ हो गई, जो इसके ट्रैक्टर और यूटिलिटी व्हीकल (यूवी) कारोबार में हुई मजबूत वृद्धि की वजह से आई है. इसके अलावा EBITDA वित्त वर्ष 24 के 15,130 करोड़ से बढ़कर 18,416 करोड़ हो गया. इसके साथ ही ओवरऑल EBIT मार्जिन 12% तक सुधर गया, जो स्ट्रक्चर्ड कॉस्ट रिडक्शन, प्राइस हाइक और बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज के प्रभाव को दर्शाता है.
इंटरग्लोब एविएशन
किफायती डोमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली कंपनी InterGlobe Aviation भारत के डोमेस्टिक एयर ट्रांसपोर्टेशन में 64 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. कंपनी का जोर बिना तामझाम वाली कॉस्ट एफिशिएंट फ्लाइट पर रहता है. इस लिहाज से फाइनेंशियल और ऑपरेशनल मीट्रिक्स पर कंपनी लगातार अपनी कॉम्पिटिटर कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा अब कंपनी इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू करने की तैयारी कर रही है.
कैप्लिन पॉइंट
कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है, जो एपीआई, रेडी फॉर्मूलेशन, आरएंडडी और डायग्नोस्टिक्स के निर्माण और सोर्सिंग में शामिल है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 4,000 से ज्यादा लाइसेंस और 650 फॉर्मूलेशन शामिल हैं. 23 देशों में उपस्थिति के साथ ही कंपनी डब्ल्यूएचओ की आवश्यक दवा सूची में शामिल 65% से ज्यादा दवाएं बनाती है.
अंबर एंटरप्राइजेज
देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चचर अंबर एंटरप्राइजेज को भी यस सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है. यह कंपनी Voltas, LG, Blue Star और Daikin जैसे ब्रांड्स के लिए रूम AC बनाती है. स्ट्रॉन्ग क्लांटबेस और देश में एयर कंडीशनर की बढ़ती खपत से जहां कंपनी का AC मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है. वहीं, कंपनी कई और सेक्टरों में भी कदम बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.