Suzlon के शेयर फिर करेंगे कमाल… भरेंगे ऊंची उड़ान, जान लीजिए नया टारगेट प्राइस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Suzlon Energy Share Outlook: कंपनी डेट फ्री यानी कर्ज मुक्त हो गई है. इसका ऑर्डर बुक भी मजबूत हो रहा है. इसलिए निवेशकों की नजरें इसपर टिक गई हैं. आने वाले दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की चाल कैसी रहेगी, आइए एक्सपर्ट से समझ लेते हैं.

सुजलॉन एनर्जी शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

Suzlon Energy Share Outlook: सुजलॉन एनर्जी कभी यह मैसिव डेप्ट कॉर्पोरेट गवर्नेंस इशू और डिक्लाइनिंग सिग्निफिकेंस के अंडर थी, यानी परेशानियों में घिरी थी. लेकिन अब इसने एक जोरदार रिकवरी दिखाई है. सुजलॉन कभी भारत की सबसे अधिक संकट से जूझने वाली रिन्यूएबल एनर्जी फर्म्स में से एक थी. अब हेल्थी प्रॉफिट्स को दर्ज कर रही है. अपने मुनाफों को अच्छे तरीके से पेश कर रही है और लंबे समय से चले आ रहा जो कर्ज को भी उसने खत्म कर दिया है. मतलब की कंपनी डेट फ्री यानी कर्ज मुक्त हो गई है. इसका ऑर्डर बुक भी मजबूत हो रहा है. इसलिए निवेशकों की नजरें इसपर टिक गई हैं. आने वाले दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की चाल कैसी रहेगी, क्या स्टॉक को खरीदना चाहिए या बेच देना चाहिए और इसका टारगेट प्राइस कितना है, इन सभी सवालों के जवाब एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

सुजलॉन एनर्जी ने हाल की तिमाहियों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. कंपनी के प्रदर्शन की अगर बात करें कंपनी के नेट प्रॉफिट की तो वित्त वर्ष 2024 में यह 281 करोड़ के बराबर था. फाइनेंसियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही में यह 10,181 करोड़ रुपये हो गया है. सालाना मुनाफा 722 करोड़ से बढ़कर 2072 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और इसका स्टॉक प्राइस तो पिछले 3 साल में 120 फीसदी के CAGR से बढ़ रहा है. यह एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है और कंपनी ने घोषणा की है कि वे कर्ज मुक्त हो चुकी है.

कंपनी को मिले हैं ऑर्डर

सुजलॉन एनर्जी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और टोरेंट पावर से विंड पावर के ऑर्डर सिक्योर कर लिए हैं. कंपनी को हाइब्रिड प्रोजेक्ट के ऑर्डर भी मिले हैं. ICICI डायरेक्ट और एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि सुजलॉन इन ऑर्डरों के बदले अपने रेवेन्यू को बढ़ाएगी, मतलब इन ऑर्डर्स से उसकी रेवेन्यू ग्रोथ होगी और अगले 6 से 8 तिमाहियों में फाइनेंसियल ईयर 2026 तक 20 से 25 फीसदी टॉप लाइन CAGR देखने को मिल सकता है.

खरीदें-बेचें या होल्ड करें

लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर अपना आउटलुक दिया है. उन्होंने कहा कि नतीजे वाले दिन, जब गैप अप के बाद यह स्टॉक ओपन हुआ था, तो हमने इसपर चर्चा की थी. हमारा टारगेट 74.72 रुपये था. स्टॉक में 74.30 का हाई लगा है.

उन्होंने कहा कि 75 फीसदी पोजीशन बुक कर लीजिए, क्योंकि यहां से शेयर लंबे कंसोलिडेशन में जाएगा. अब कंसोलिडेशन अपने फैग एंड पे नहीं है. अभी वीकली मूविंग एवरेज अपवर्ड टर्न हुआ है. इसलिए कंसोलिडेशन में 4 से 8 हफ्ते का समय लगेगा. उसके बाद कहीं जाकर ये शेयर चलना शुरू करेगा.

सुजलॉन एनर्जी टारगेट प्राइस

उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी के लिए एंट्री प्राइस इसी प्राइस के आसपास मिलेगी. यानी 65 रुपये के आसपास ही. लेकिन थोड़ा टाइम लगेगा, क्योंकि स्टॉक कंसोलिडेशन में जाएगा. इसके बाद जब चलना शुरू होगा, तो 80.50 रुपये का पहला टारगेट बनेगा.

सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार 7 जुलाई को 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 65.76 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: 74 फीसदी घटा था जेपी पावर का मुनाफा, फिर शेयरों में क्यों आई 20 फीसदी की बंपर तेजी, समझ लीजिए गेम

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा

GIFT सिटी में ऐतिहासिक पहल, NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर अब विदेशी करेंसी में होगी इक्विटी लिस्टिंग

HAL, BEL छोड़िए… इन लो प्रोफाइल डिफेंस कंपनियों पर रखें नजर, मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर; बनाती हैं ये हथियार

ऐसा क्या हुआ कि सुस्त पड़े इस शेयर में लौटी जान, 15% से ज्यादा की तेजी, मुकेश अंबानी से सीधा कनेक्शन