2.58 करोड़ का मिला ऑर्डर, गोली की रफ्तार से भागा 30 रुपये से सस्ता ये शेयर; अमूल, मदर डेयरी जैसे हैं दिग्गज क्लाइंट्स
पेनी स्टॉक Rajshree Polypack के शेयरों में आखिरी कारोबारी दिन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. 30 रुपये से सस्ते इस शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है, तो कब तक पूरी करनी होगी डिलीवरी और किस कंपनी ने दिया ऑर्डर जानें पूरी डिटेल.
Penny Stocks Rajshree Polypack: प्लास्टिक पैकेजिंग की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान रखने वाली राजश्री पॉलीपैक लिमिटेड के शेयरों में एक बार फिर बाजार में हलचल है. इसके शेयरों में आखिरी कारोबारी दिन में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. स्टॉक में आए इस जबरदस्त उछाल की वजह कंपनी को हाल ही में मिला एक बड़ा ऑर्डर है. इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है, वे जमकर इसमें निवेश कर रहे हैं.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को 2.58 करोड़ रुपये का नया डोमेस्टिक ऑर्डर मिला है, जिसे एक बड़ी भारतीय पैकेजिंग कंपनी ने दिया है. यह कंपनी फिनलैंड की एक ग्लोबल पैकेजिंग दिग्गज की मालिकाना हक वाली है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में भी इजाफा किया है, जिससे निवेशकों का भरोसा कंपनी के लिए बढ़ा है.
क्या है ऑर्डर की डेडलाइन?
कंपनी ने बताया कि राजश्री पॉलीपैक प्लास्टिक नए ऑर्डर के तहत रिजिड शीट्स की सप्लाई करेगी. इस ऑर्डर को अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है, या फिर दोनों पक्षों की सहमति से तय समयसीमा में इसे पूरा किया जाएगा.
शेयरों में जबरदस्त उछाल
ऑर्डर मिलने के बाद से राजश्री पॉलीपैक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 7.80% उछलकर 27.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 25.56 रुपये से काफी ज्यादा है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 48.50 रुपये और लो लेव 19.56 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 200 करोड़ रुपये से अधिक है.
मैन्युफैक्चरिंग में विस्तार से बढ़ी ताकत
नए ऑर्डर के अलावा कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को पहले से ज्यादा मजबूत किया है. इसके लिए कंपनी अपने टोल मैन्युफैक्चरर के जरिए इंजेक्शन मोल्डिंग प्रक्रिया के लिए 900 मेट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) की अतिरिक्त क्षमता जोड़ी है. इससे कंपनी की कुल इंजेक्शन मोल्डिंग उत्पादों की क्षमता 4,200 MTPA हो गई है. अभी कपंनी की मौजूदा क्षमता का उपयोग 85% के आसपास है, और यह मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस दमन में स्थित हैं. इस विस्तार से कंपनी विभिन्न प्रकार के फूड पैकेजिंग कंटेनर्स की बढ़ती मांग को पूरा करेगी.
यह भी पढ़ें: अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरों की धूम, एक साल में डबल किया पैसा, इन 5 वजहों से है खास
कौन है राजश्री पॉलीपैक?
राजश्री पॉलीपैक लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी. यह प्लास्टिक पैकेजिंग सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी है. यह कंपनी बैरियर प्लास्टिक शीट्स, थर्मोफॉर्म्ड पैकेजिंग और इंजेक्शन मोल्डेड प्रोडक्ट बनाती है, जो डेयरी, फूड और बेवरेज इंडस्ट्री को अपनी सेवाएं देती है. इसके प्रोडक्ट्स में पॉलीप्रोपाइलीन, हाई बैरियर शीट्स, PET, HIPS, लैमिनेटेड शीट्स और कई तरह के पैकेजिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं. तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 25,000 MT की वार्षिक क्षमता के साथ, कंपनी एपिगामिया, नेस्ले, हवमोर, मदर डेयरी, अमूल, फेरेरो, ब्रिटानिया, केलॉग्स, कैफे कॉफी डे, गोवर्धन जैसे बड़े ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.