DRDO के बाद इंडियन आर्मी से मिला काम, ड्रोन सिस्टम सप्लाई करेगी कंपनी; 3000% से ज्यादा चढ़ चुका है भाव
बेंगलुरु की इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी को भारतीय सेना से मैन-पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) सप्लाई करने का नया ऑर्डर मिला है. यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को 5 किलोमीटर तक पहचानने और सिग्नल ब्लॉक करने में सक्षम है. इससे इतर, कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. आइए विस्तार में बताते हैं.
Axiscades Bags Drone System Order: बेंगलुरु की लीडिंग इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी Axiscades ने सोमवार, 29 सितंबर को बताया कि उसे भारतीय सेना से मैन-पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है. यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन और हवाई खतरों का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक करने में सक्षम है, जिससे फील्ड में तैनात सैनिकों को सुरक्षित रखा जा सके. कंपनी ने कहा कि यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को 5 किलोमीटर तक पहचानने और व्यापक फ्रीक्वेंसी रेंज में उनके सिग्नल को ब्लॉक करने में सक्षम है. इससे भारतीय सेना को ग्राउंड लेवल पर दुश्मन ड्रोन से बचाव में मजबूती मिलेगी.
क्या है ऑर्डर?
Axiscades को इंडियन आर्मी से तकरीबन 7.99 करोड़ रुपये का काम मिला है. कंपनी के पास काम पूरा करने के लिए 12 महीने का समय है. कंपनी ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत दिया गया पहला मैन-पोर्टेबल काउंटर ड्रोन ऑर्डर बताया है. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी की सहायक कंपनी Mistral Solutions को DRDO से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.
इस ऑर्डर के तहत Su-30 MKI फाइटर जेट के अपग्रेड के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) विकसित किए जाएंगे. Axiscades ने बताया कि इस नए ऑर्डर के तहत उसकी सहायक कंपनी Axiscades Aerospace and Technologies भारतीय सेना को MPCDS सप्लाई करेगी.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन?
सोमवार, 29 सितंबर को एक्सिसकेड्स का शेयर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 1,648.80 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 34 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं, सालभर के दौरान इसके शेयरों का भाव 183.93 फीसदी तक चढ़ा है. 5 साल में कंपनी ने दमदार रिटर्न दिया है, इस दौरान शेयर का भाव 3,066 फीसदी तक उछला है. कंपनी का मार्केट कैप 6,965 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
क्या है कंपनी का कहना?
Sharadhi Chandra Babu, प्रेसिडेंट (डिफेंस), Axiscades ने कहा, “यह ऑर्डर भारतीय सेना के अगले-जेनरेशन के इंडिजिनस काउंटर-ड्रोन तकनीकों पर भरोसे को दर्शाता है. हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में और ऑर्डर भी आएंगे और हम भारत की रक्षा सेनाओं को अत्याधुनिक, मिशन-रेडी, मेक इन इंडिया सॉल्यूशंस के साथ सपोर्ट करते रहेंगे.”
Axiscades का प्रोफाइल
बेंगलुरु स्थित Axiscades एन्ड-टू-एंड इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है. यह एनर्जी, हैवी इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस, डिफेंस और ऑटोमोबाइल जैसे कई सेक्टर्स में सेवाएं देती है. कंपनी अलग-अलग डिफेंस और टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स में एक्टिविली काम कर रही है और इंडियन आर्मी सहित दूसरे सेक्टर्स के लिए मिशन-रेडी सॉल्यूशंस डिलीवर करती रहती है.
ये भी पढ़ें- इस EV कंपनी को रेलवे से मिला ₹13 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 6000% से ज्यादा चढ़ा भाव; देखें डिटेल
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.