मल्टीबैगर बन गए ये 5 स्मॉलकैप स्टॉक्स, 2025 में दिया 2449% तक का तगड़ा रिटर्न, जानें क्यों आया उबाल?

पैनी स्टॉक्स अक्सर बेहद कम प्राइस, कम मार्केट कैप और सीमित लिक्विडिटी वाले शेयर होते हैं. इन्हें हमेशा हाई रिस्क कैटेगरी में रखा जाता है. जब सही समय और बिजनेस मोमेंटम मिल जाता है, तो ये निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल करने का दम रखते हैं.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: money9live

2025 में कई स्मॉलकैप पैनी स्टॉक्स ने 500% से 2449% तक की उड़ान भरी है. इस साल के महज 9 महीनों के दौरान इन शेयरों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. हम यहां जिन शेयरों की बात कर कर रहे हैं, उनमें आई रैलियों के पीछे कई कारण हैं. मसलन, बिजनेस टर्नअराउंड, सेक्टोरल बूस्ट, स्ट्रैटेजिक मर्जर, नई इंडस्ट्री में एंट्री या मार्केट रेटिंग में बदलाव. आइए जानते हैं 5 इन पैनी स्टॉक्स को, जिन्होंने 2025 में शानदार रिटर्न दिया है.

स्वदेशी इंडस्ट्रीज

1974 में स्थापित Swadeshi Industries & Leasing Ltd प्रिजरवेटिव-फ्री ग्रोसरी प्रोडक्ट्स, पीईटी प्रीफॉर्म्स, कॉपर डिवीजन, MSME पार्क्स और वॉटर-लेस टेक्सटाइल डाइंग में काम करती है. इस साल 6 जनवरी 2025 को यह स्टॉक 2.92 रुपये का था और 29 सितंबर, 2025 को 62.22 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह शेयर प्राइस में करीब 2030% की बढ़ोतरी हुई है.

क्यों बढ़ा स्टॉक: FY25 में कंपनी ने 46 लाख का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल नेट लॉस में चल रही थी. इसके अलावा कंपनी ने अब कॉपर, MSME पार्क्स और वॉटर इंफ्रा सॉल्यूशंस में विस्तार की योजना भी बनाई है.

अरुनिस अबोड

2020 में स्थापित Arunis Abode एक रियल एस्टेट और कमोडिटीज बिजनेस के साथ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज देती है. हाल ही में कंपनी ने प्रसाद अर्थ मूवर्स और कालिंद अर्थ मूवर्स का का अधिग्रहण किया है. इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को इसका शेयर प्राइस Rs 7.81 रुपये था, जो 29 सितंबर को 78.46 तक पहुंच गया. इस तरह 904% से ज्यादा का रिटर्न आया है.

क्यों बढ़ा स्टॉक: कंपनी की जून 2025 तिमाही की रेवेन्यू और प्रॉफिट पूरे FY25 से बेहतर रहे. इसके साथ ही कंपनी ने
रियल एस्टेट और कमोडिटीज बिजनेस को मजबूत करने की योजना के साथ ही और अधिग्रहण के जरिए कारोबार का विस्तार किया है.

ब्लू पर्ल्स टेक्सपिन

1994 में स्थापित BPTL टेक्सटाइल बिजनेस में काम करती है और E-Wha Foam Korea Co. के साथ टेक्निकल और फाइनेंशियल कोलैबोरेशन में है. 2025 1 जनवरी को इसके शेयर का प्राइस 13.15 रुपये से 29 सितंबर को बढ़कर 99.45 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह इसमें 756% की ग्रोथ हो चुकी है.

क्यों बढ़ा स्टॉक: पहली बार स्टॉक स्प्लिट (1:10) हुआ है. इसके अलावा FII निवेश में वृद्धि देखने को मिली है. कंपनी ने अपनी
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस सुधारने के साथ ही और टेक्सटाइल बिजनेस का विस्तार की योजना बनाई है.

मार्डिया सैमयंग

1992 में स्थापित, Mardia Samyoung कॉपर ट्यूब और ब्रास पार्ट्स का निर्माण करती है. 2025 में कंपनी ने 784% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसका स्टॉक इस साल की शुरुआत में 13 जनवरी को 8.35 रुपये पर था, जो 29 सितंबर तक बढ़कर 73.88 रुपये तक पहुंच गया है.

क्यों बढ़ा स्टॉक: FY25 में कंपनी ने प्रॉफिट दर्ज किया और AGM में एग्रीकल्चर को MOA में जोड़ा. इसके साथ ही कंपनी की भविष्य की योजनाओं में कॉपर और ब्रास प्रोडक्ट्स के साथ कृषि क्षेत्र में विस्तार करना भी शामिल है.

श्री चक्र सीमेंट

1981 में स्थापित Shri Chakra Cements आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी है. इसके पास 2,000 TPD का सीमेंट प्लांट और 90 मिलियन टन का लाइमस्टोन रिजर्व है. 2025 में इस कंपनी के शेयर ने 2449% की ताबड़ातोड़ तेजी देखी है. इसका शेयर 2 जनवरी को 3.46 रुपये से बढ़कर 29 सितंबर को Rs 88.20 रुपये तक पहुंच गया. है

क्यों बढ़ा स्टॉक: Union Budget 2025-26 में केंद्र सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ाया है. कंपनी को PM Gati Shakti और हाउसिंग स्कीम्स प्रोजेक्ट्स से फायदा मिलने की उम्मीद है. क्योंकि सीमेंट की खपत बढ़ रही है. इसके अलावा भविष्य की योजना के तहत कंपनी अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स से भी सीमेंट की बढ़ती मांग का फायदा उठाने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

DRDO के बाद इंडियन आर्मी से मिला काम, ड्रोन सिस्टम सप्लाई करेगी कंपनी; 3000% से ज्यादा चढ़ चुका है भाव

₹5 से सस्‍ता पेनी स्‍टॉक बना कमाई का खजाना, 53 दिन से अपर सर्किट, आज भी बनाया रिकॉर्ड, 6000% से ज्‍यादा का दिया रिटर्न

दो साल की देरी के बाद 7.6mtpa प्रोजेक्ट शुरू, 31% EBITDA CAGR, दोगुना मुनाफे का अनुमान; अब भागेगा ये स्टील स्टॉक

6 महीने में 26% भागा ये स्टॉक, Systematix ने दी दांव लगाने की सलाह, अब भी डबल डिजिट रिटर्न का दम

अडानी इंफ्रा के साथ समझौते के बाद रॉकेट बना यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक, 17% की लगाई छलांग, जानें- क्या है कारोबार

इस EV कंपनी को रेलवे से मिला ₹13 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 6000% से ज्यादा चढ़ा भाव; देखें डिटेल