SEBI का Jane Street पर एक्शन, डूब गए 12,000 करोड़; चपेट में आए CDSL, नुवामा और BSE
अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street के खिलाफ जांच के बाद SEBI की कार्रवाई ने भारतीय कैपिटल मार्केट को झकझोर दिया. नुवामा, BSE, एंजेल वन और CDSL जैसे शेयरों में भारी गिरावट से करीब 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. भले ही कुछ कंपनियां जांच के दायरे में नहीं थीं, लेकिन जेन स्ट्रीट से जुड़ाव के चलते निवेशकों ने इनसे दूरी बनाई.
SEBI द्वारा अमेरिकी प्रॉप ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद भारतीय कैपिटल मार्केट में भारी उथल-पुथल देखने को मिली. जांच के बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, BSE, एंजेल वन और CDSL जैसी चार प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. केवल एक दिन में इन कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 12,000 करोड़ रुपये घट गया. सबसे बड़ा नुकसान नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को हुआ, जो जेन स्ट्रीट की भारतीय साझेदार कंपनी है. तो आइए जानते हैं कि किन कंपनियों के शेयर कितने गिरे.
सेबी की जांच का बाजार पर प्रभाव
SEBI ने जेन स्ट्रीट पर बैंक निफ्टी के ऑप्शन्स और उससे जुड़े शेयरों में मूल्य हेरफेर का आरोप लगाते हुए 4,844 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को जब्त करने का आदेश दिया है. हालांकि इस कार्रवाई का असर उन कंपनियों पर भी पड़ा, जो इस जांच के दायरे में नहीं थीं. इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी जबरदस्त बिकवाली देखी गई.
शेयरों में भारी गिरावट
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, जो जेन स्ट्रीट का स्थानीय ट्रेडिंग पार्टनर है, उसके शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को इसके शेयर 11.19 फीसदी गिरकर 7,261 रुपये पर बंद हुए. वहीं BSE के शेयर 6.56 फीसदी टूटकर 2,635 रुपये पर पहुंच गए. इस दौरान, एंजेल वन को भी जोरदार झटका लगा और इसके शेयर 5.92 फीसदी गिरकर 2,776 रुपये पर बंद हुए. जबकि CDSL के शेयरों में अपेक्षाकृत कम गिरावट रही, जो 2.35 फीसदी टूटकर 1,762 रुपये पर आ गए.
एक पर कार्रवाई, दूसरे पर असर
नुवामा के शेयरों में आई गिरावट इस बात को रेखांकित करती है कि जब किसी एक कंपनी पर नियामकीय कार्रवाई होती है, तो उसके सहयोगी भी प्रभावित होते हैं, भले ही वे सीधे तौर पर किसी गलत काम में शामिल न हों. निवेशकों को आशंका है कि यदि जेन स्ट्रीट भारत से अपने कारोबार को समेटता है, तो नुवामा की आमदनी पर असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea, IndusInd Bank समेत इन 10 कंपनियों ने डुबाया निवेशकों की लुटिया, 50 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर
व्यापक असर की आशंका
जेन स्ट्रीट प्रकरण यह दिखाता है कि एक कंपनी के खिलाफ की गई कार्रवाई से पूरे डेरिवेटिव्स इकोसिस्टम पर असर पड़ सकता है. SEBI का उद्देश्य भले ही सिर्फ जेन स्ट्रीट पर कार्रवाई करना हो, लेकिन इसका प्रभाव व्यापक रहा जिससे डेरिवेटिव्स कारोबार में सक्रिय कई कंपनियों के शेयर लुढ़क गए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.