RVNL, Tata Steel, UltraTech Cement समेत फोकस में रह सकते हैं ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें पैनी नजर!
सोमवार, 7 जुलाई को कई कंपनियों के शेयरों पर नजर बनी रह सकती है क्योंकि इनसे जुड़ी कुछ अहम बिजनेस अपडेट्स, और रेगुलेटरी खुलासे सामने आए हैं, जिसके वजह से इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.
Trending Stocks: 7 जुलाई से बाजार के नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है. बीते हफ्ते निफ्टी वीकली चार्ट पर लाल निशान में बंद हुआ था. हालांकि वीकली चार्ट पर अभी भी 20 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसके लिए पॉजिटिव साइन है. अब इस हफ्ते बाजार किधर जाता है ये देखना होगा. इस हफ्ते की चाल से बाजार के क्लियर डायरेक्शन का पता चलेगा. इसके अलावा, कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो खबरों के दम पर चर्चा में बने रह सकते हैं.
UltraTech Cement
UltraTech Cement ने साफ किया है कि उस पर CCI (Competition Commission of India) की सीमेंट कंपनियों की मिलीभगत की जांच में कोई केस नहीं चल रहा है. कंपनी को ऐसी कोई नोटिस या आदेश नहीं मिला है. उसकी सब्सिडियरी India Cements इस मामले को अलग से देख रही है.
RVNL
RVNL को South Central Railway से 143 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इससे पहले कंपनी ने 213 करोड़ रुपये के एक और प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाई थी. भले ही चालू वित्त वर्ष (FY25) की शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन कंपनी अब भी सालभर के लिए 20,000–22,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य बनाए हुए है.
Godrej Consumer Products
Godrej Consumer ने कहा है कि वह पहली तिमाही (Q1 FY26) में डबल डिजिट की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है. इसकी वजह होगी उच्च सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ. कंपनी के स्टैंडअलोन कारोबार में भी अच्छी ग्रोथ की संभावना जताई गई है.
IndusInd Bank
IndusInd Bank ने जून 2025 तिमाही में लोन और डिपॉजिट्स दोनों में गिरावट दर्ज की है.
IDBI Bank
IDBI Bank ने Q1 FY26 में 8 फीसदी की सालाना ग्रोथ दिखाई है. कुल कारोबार 5.08 लाख करोड़ रुपये रहा. लोन में 9 फीसदी और डिपॉजिट में 7 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली.
ESAF Small Finance Bank
इस बैंक ने भी Q1 FY26 में 8.6 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है. कुल डिपॉजिट 22,698 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल से 1,800 करोड़ रुपये ज्यादा रहा.
Tata Steel
कंपनी को Jajpur के माइन डिपार्टमेंट से एक नोटिस मिला है. Sukinda chromite block से कम खनिज सप्लाई के कारण यह नोटिस भेजा गया है, जो जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के बीच की अवधि से जुड़ा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.