भारत की पहली प्राइवेट सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को मंजूरी, हैदराबाद की ये कंपनी Starlink और OneWeb को देगी टक्कर
हैदराबाद की कंपनी को देश की पहली प्राइवेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. यह सर्विस पूरी तरह से भारत में बने सैटेलाइट के जरिए दी जाएगी. ऐसे में भारत कि प्राइवेट कंपनियां भी Elon Musk की Starlink, OneWeb और Amazon Kuiper जैसी विदेशी कंपनियों को टक्कर देने को तैयार हैं.

India’s First Satellite Internet Service: भारत के स्पेस और टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. हैदराबाद की कंपनी Ananth Technologies को देश की पहली प्राइवेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन (Satcom) सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. यह सर्विस पूरी तरह से भारत में बने सैटेलाइट के जरिए दी जाएगी. The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorisation Centre) ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. कंपनी 2028 से यह ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करेगी. इस फैसले के साथ भारत की स्पेस इंडस्ट्री में एक नया मोड़ आया है, क्योंकि अब भारत कि प्राइवेट कंपनियां भी Elon Musk की Starlink, OneWeb और Amazon Kuiper जैसी विदेशी कंपनियों को टक्कर देने को तैयार हैं.
देश की पहली प्राइवेट सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
खास बात ये है कि यह भारत की पहली ऐसी निजी कंपनी बन गई है जिसे सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा देने की अनुमति मिली है. यह सेवा 2028 तक शुरू हो जाएगी और इसका मकसद पूरे देश में खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अभी नेटवर्क कमजोर या बिल्कुल नहीं है.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
इस सेवा के लिए Geostationary Orbit (35,000 किलोमीटर ऊपर) में मौजूद सैटेलाइट का इस्तेमाल होगा. यह सैटेलाइट पृथ्वी के एक ही हिस्से के ऊपर स्थिर रहता है, जिससे इंटरनेट कनेक्शन लगातार और स्थिर बना रहता है.
क्यों है यह जरूरी?
इस प्रोजेक्ट को IN-SPACe(Indian National Space Promotion and Authorisation Centre) ने मंजूरी दी है, जो भारत में निजी कंपनियों के लिए स्पेस सेक्टर को रेगुलेट करता है. इसका मतलब है कि अब भारत सरकार निजी क्षेत्र को स्पेस इंडस्ट्री में कदम रखने और इनोवेशन लाने के लिए बढ़ावा दे रही है. अभी तक भारत में केवल विदेशी कंपनियां जैसे कि Starlink (SpaceX), OneWeb और Amazon Kuiper स्पेस-बेस्ड इंटरनेट की योजनाएं बना रही थीं या सेवा देने की तैयारी में थीं. अब अनंत टेक के आने से भारत को अपना पहला घरेलू खिलाड़ी मिल गया है.
क्या है मकसद?
अनंत टेक्नोलॉजीज इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 3,000 करोड़ खर्च करेगी. कंपनी की योजना है कि वह देश के उन इलाकों तक भी तेज इंटरनेट पहुंचाए जहां मोबाइल टावर या फाइबर केबल्स नहीं पहुंच पाए हैं. इससे गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, बिजनेस और कम्यूनिकेशन के साधनों को काफी मजबूती मिलेगी. वैसे तो कंपनी ने अभी लॉन्च की सही तारीख का ऐलान नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें- Google Pixel 6a के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम, ओवरहीटिंग समस्या को लेकर कंपनी का बड़ा कदम
Latest Stories

YouTube से आप भी करते हैं कमाई? होने जा रहा बड़ा बदलाव, मॉनेटाइजेशन पर आया अपडेट

HONOR X9c 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और 108MP कैमरे के साथ मिलेगी प्रीमियम फील; जानें कीमत

‘घर बैठे लाखों कमाएं, मिलेंगे हाथों-हाथ पैसे’, इन लुभावने मैसेज में छुपा है फ्रॉड; चुकानी पड़ती है भारी कीमत
