Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए बुरी खबर! फिर महंगे हो सकते हैं मोबाइल रिचार्ज, 10-12% तक बढ़ेगी रेट

2025 के अंत तक मोबाइल रिचार्ज और डेटा प्लान महंगे हो सकते हैं. टेलीकॉम कंपनियां 10-12% तक टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिससे खासतौर पर मिड और हाई-पे करने वाले यूजर्स पर असर पड़ेगा. Jio और Airtel जैसे बड़े ऑपरेटर्स अगले टैरिफ हाइक में टियर-बेस्ड प्राइसिंग मॉडल ला सकते हैं ताकि ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से ज्यादा कमाई की जा सके.

महंगा हो सकता है रिचार्ज प्लान Image Credit: @Freepik/Money9live

Telecom Companies May Hike Recharge Rate: देश के मोबाइल यूजर्स को जल्द ही टैरिफ में एक और बड़ा झटका लग सकता है. 2025 के अंत तक मोबाइल कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लानों में 10–12 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं. यह बढ़ोतरी खासकर मिड और हाई-पे करने वाले यूजर्स के लिए होगी. यानी वह यूजर्स जो अपने नंबर पर मिड पैक या महंगे पैक वाले रिचार्ज करते हैं. टेलीकॉम कंपनियों में रिचार्ज की कीमतों में की जाने वाली बढ़ोतरी की मुख्य वजह एक्टिव यूजर्स की संख्या में तेजी है.

मई में रिकॉर्ड 7.4 मिलियन नए एक्टिव यूजर्स

ईटी ने अपनी एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री एनालिस्ट्स और टेलीकॉम कंपनियों के हवाले से लिखा है कि हाल के महीनों में एक्टिव सब्सक्राइबर्स में जबरदस्त उछाल ने उन्हें एक और बढ़ोतरी के बारे में सोचने पर मजबूर किया है. मई 2025 में 7.4 मिलियन (तकरीबन 74 लाख) नए एक्टिव यूजर्स जुड़े, जो पिछले 29 महीनों में सबसे बड़ा इजाफा है. Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 5.5 मिलियन नए यूजर्स जोड़े और इसका एक्टिव मार्केट शेयर बढ़कर 53 फीसदी हो गया. उसके बाद, Bharti Airtel ने 1.3 मिलियन नए यूजर्स जोड़कर अपना शेयर 36 फीसदी पर पहुंचा दिया. वहीं दूसरी ओर, Vodafone Idea लगातार अपने यूजर्स को खो रहा है.

5G विस्तार और डेटा पैटर्न पर आधारित होगी नई रणनीति

एक टेलीकॉम एग्जीक्यूटिव के मुताबिक, मई में हुई तेजी सिर्फ पिछली बढ़ोतरी को स्वीकार करने का संकेत नहीं है, बल्कि 5G सर्विसेज की बढ़ती पहुंच और सेकंडरी सिम यूजर्स की वापसी का नतीजा भी है. उन्होंने कहा, “आगे एक्टिव यूजर्स में बढ़ोतरी 5G के विस्तार और उसकी गोद लेने की दर पर निर्भर करेगी.” ब्रोकरेज Jefferies का मानना है कि वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर बेस में गिरावट का फायदा Airtel और Jio को मिलेगा. इसके साथ ही, वे टियर-बेस्ड प्राइसिंग मॉडल (यानी अलग-अलग डेटा यूसेज और प्लान वैल्यू के आधार पर कीमतें) लागू कर सकते हैं.

सस्ते प्लानों में डेटा लिमिट घट सकती है

विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार टैरिफ हाइक सीधी नहीं होगी. बेसिक प्लानों में डेटा लिमिट कम की जा सकती है ताकि यूजर्स को महंगे पैक पर शिफ्ट होने के लिए प्रेरित किया जा सके. इससे इतर, मिड और हाई-एंड यूजर्स के लिए कीमतें बढ़ सकती हैं, जबकि लो-एंड प्लानों में बढ़ोतरी से सब्सक्राइबर छोड़ने का जोखिम है. Airtel के MD गोपाल विट्टल पहले ही मौजूदा प्राइसिंग मॉडल को “खराब” बताते हुए इसे बदलने की बात कह चुके हैं. वहीं दूसरी ओर Vodafone Idea के अधिकारी भी एक नए टैरिफ स्ट्रक्चर की वकालत कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस रेट बढ़ोतरी की टाइमिंग क्या होती है साथ ही इसकी घोषणा के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया कैसी होती है.

ये भी पढ़ें- HONOR X9c 5G भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और 108MP कैमरे के साथ मिलेगी प्रीमियम फील; जानें कीमत