OnePlus ने लॉन्च किए Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन्स, कीमत 26999 से शुरू; जानें फीचर्स
OnePlus ने आज भारत में एक बड़ा इवेंट किया. इसका नाम वनप्लस समर लॉन्च इवेंट था. इस इवेंट में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन पहला OnePlus Nord 5 और दूसरा Nord CE 5 लॉन्च किए. Nord CE 5 में 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 Apex प्रोसेसर पर चलता है और इसमें भी 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है.

OnePlus Summer Launch Event: OnePlus ने आज भारत में एक इवेंट किया. इसका नाम वनप्लस समर लॉन्च इवेंट था. इस इवेंट में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन पहला OnePlus Nord 5 और दूसरा Nord CE 5 लॉन्च किए. साथ ही, वनप्लस ने ईयरबड्स भी पेश किए. आइए इन नए प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 की कीमत
वनप्लस नॉर्ड 5 की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है. इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा 12GB+256GB वाला मॉडल 34,960 रुपये और 12GB+512GB वाला मॉडल 37,900 रुपये में उपलब्ध है. Nord CE 5 की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है.

नॉर्ड 5 तीन रंगों Dry Ice, Marble Sands, और Phantom Grey में मिलेगा. यह 9 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. नॉर्ड सीई 5 भी तीन रंगों Black Infinity, Marble Mist, और Nexus Blue में आएगा. यह 12 जुलाई से बिकेगा. दोनों फोन अमेजन, वनप्लस की वेबसाइट और अन्य स्टोर्स पर मिलेंगे. अगर आप कुछ बैंक कार्ड्स से खरीदते हैं तो 2,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है.
OnePlus Nord 5 के फीचर्स
नॉर्ड 5 में 6.83 इंच की AMOLED स्क्रीन है. यह बहुत तेज और चमकदार है. यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर है. फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. इसके पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. साथ ही, 8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.

फोन में 6,800mAh की बड़ी बैटरी है. यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन के अंदर है और आप इसे रिमोट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स
Nord CE 5 में 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 Apex प्रोसेसर पर चलता है और इसमें भी 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. इसके पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में 7,100mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें भी स्क्रीन के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर और रिमोट कंट्रोल फीचर है. दोनों फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और USB-C पोर्ट जैसे फीचर्स हैं.
OnePlus Nord 5 | OnePlus Nord CE 5 | |
---|---|---|
कीमत (शुरुआती) | 31,999 रुपये (8GB+128GB) 34,999 रुपये (12GB+256GB), 37,999 रुपये (12GB+512GB) | 24,999 रुपये (8GB+128GB) 26,999 रुपये (8GB+256GB), 28,999 रुपये (12GB+256GB) |
रंग | Dry Ice, Marble Sands, Phantom Grey | Black Infinity, Marble Mist, Nexus Blue |
स्क्रीन | 6.83 इंच AMOLED, 144Hz, 1,800nits | 6.77 इंच AMOLED, 120Hz, 1,400nits |
प्रोसेसर | Snapdragon 8s Gen 3 | MediaTek Dimensity 8350 Apex |
मेन कैमरा | 50MP (Sony LYT-700, OIS, f/1.8) | 50MP (Sony LYT-600, OIS, f/1.8) |
अल्ट्रावाइड कैमरा | 8GB MP (f/2.2, 120° FOV) | 8MP (OV08D10, f/2.2) |
सेल्फी कैमरा | 50MP (Samsung ISOCELL JN5, f/2.8) | 16MP (Sony IMX480, f/2.4) |
बैटरी | 6,800mAh, 80W SuperVOOC | 7,100mAh, 80W SuperVOOC |
सॉफ्टवेयर | Android 15, OxygenOS 15 | Android 15, OxygenOS 15 |
कनेक्टिविटी | 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C | 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, USB-C |
अन्य फीचर्स | IP65, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IR ट्रांसमीटर, Plus Key | IP65, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IR ट्रांसमीटर |
वजन | 211g | 199g |
साइज | 163.4×77×8.1mm | 163.5×76×8.2mm |
Latest Stories

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G96 5G स्मार्टफोन, प्रोसेसर के साथ दमदार है बैटरी; जानें कीमत

Income Tax डिपार्टमेंट के नाम पर आया ऐसा मैसेज, हो जाएं अलर्ट, रिफंड के नाम पर ऐसे लग रही है चपत

PM मोदी के इस वीडियो पर हो जाएं अलर्ट, 21,000 के निवेश पर 1.25 लाख के रिटर्न का दावा, जानें क्या है सच्चाई
