YouTube से आप भी करते हैं कमाई? होने जा रहा बड़ा बदलाव, मॉनेटाइजेशन पर आया अपडेट

YouTube 15 जुलाई 2025 से नई मॉनिटाइजेशन पॉलिसी लागू कर रहा है. अब बिना मेहनत के बनाए गए, बार-बार दोहराए गए या AI आधारित वीडियो की कमाई पर रोक लग सकती है. YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के नियमों में बदलाव करके ऐसे चैनलों को पहचानने और उनकी इनकम बंद करने की योजना है. यह नियम खास तौर पर क्लिकबेट, टेम्प्लेट और AI वॉइस से बने वीडियो को प्रभावित करेगा.

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम अपडेट Image Credit: Freepik.com

YouTube monetization policy: अगर आप YouTuber हैं या YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. YouTube 15 जुलाई 2025 से नई मॉनिटाइजेशन पॉलिसी लागू करने वाला है. इस पॉलिसी के तहत बिना मेहनत के बनाए गए, बार-बार दोहराए जाने वाले या खराब क्वालिटी वाले वीडियो बनाने वाले चैनल्स की कमाई पर रोक लगेगी. YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के नियम बदलकर ऐसे वीडियो को पहचानने और उनसे होने वाली कमाई रोकने का फैसला किया है. यह नया नियम उन क्रिएटर्स को टारगेट कर रहा है जो जल्दी पैसा कमाने के लिए कमजोर कंटेंट बनाते हैं.

YouTube मॉनिटाइजेशन को मंजूरी देने में कितना समय लगेगा

YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होने के लिए क्रिएटर्स को अब भी एलिजिबिलिटी मानकों को पूरा करना होगा. चैनल के पास कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और पिछले एक साल में 4,000 वैध पब्लिक वॉच ऑवर्स या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन वैध शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए.

YouTube ने बनाए हैं दो अहम नियम

YouTube ने दो मुख्य नियम बनाए हैं. पहला, यदि आप किसी और के कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें पर्याप्त बदलाव करना होगा, अन्यथा वह ‘ओरिजिनल’ नहीं माना जाएगा. दूसरा, यदि आप एक ही तरह का कंटेंट बार-बार बना रहे हैं, तो उसका कोई स्पष्ट उद्देश्य (जैसे मनोरंजन या शिक्षा) होना चाहिए, केवल व्यूज बढ़ाने के लिए नहीं.

इस नए नियम से क्लिकबेट वीडियो, टेम्प्लेट वाला कंटेंट और AI से बने वीडियो विशेष रूप से प्रभावित होंगे. खास तौर पर वे वीडियो जिनमें AI की आवाज का इस्तेमाल होता है या जिनमें अन्य क्रिएटर्स के मटीरियल को बिना पर्याप्त एडिट किए प्रस्तुत किया जाता है.

यह भी पढ़ें: 10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

क्रिएटर्स पर क्या होगा असर

YouTube ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नए नियमों के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई होगी. अपडेट में न तो किसी जुर्माने, न सस्पेंशन और न ही स्ट्राइक्स का उल्लेख किया गया है. हालांकि YouTube ने यह साफ नहीं किया कि क्या AI से बना हर कंटेंट इन नियमों में आएगा, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि अब ऐसे कंटेंट पर ज्यादा सख्त नजर रखी जाएगी.

पहले भी हो चुका है बदलाव

YouTube ने हाल ही में एक और बड़ा बदलाव किया था, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के यूजर्स को बिना अभिभावक की निगरानी के लाइव स्ट्रीमिंग करने से रोक दिया गया था.