‘घर बैठे लाखों कमाएं, मिलेंगे हाथों-हाथ पैसे’, इन लुभावने मैसेज में छुपा है फ्रॉड; चुकानी पड़ती है भारी कीमत
साइबर अपराधी लोगों को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठग रहे हैं. घर बैठे लाखों कमाएं वाले विज्ञापन से ओवर एक्साइटेड ना हों. ये साइबर क्रिमिनल की चाल हो सकती है. कई बार यह भी होता है कि किसी वेबसाइट का अच्छा रिव्यू लिखने के नाम पर भी लोगों से ठगी होती है. अपराधी लोगों से निजी दस्तावेज लेकर उनको ब्लैकमेल करते हैं और उनकी जेब खाली करते हैं.

Work From Home Cyber Fraud: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर रोज कुछ ना कुछ नया तरीका निकालते रहते हैं. हममें से कई लोग को वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से पैसे कमाने वाले विज्ञापनों तो आए ही होंगे. घर बैठे लाखों कमाएं, आसान काम, हाथों-हाथ पैसे. ऐसी पंचिंग लाइनें धोखेबाज, लोगों को लुभाने के लिए तैयार करते हैं. ऐसे में अपराधी ना सिर्फ आपके पैसे चुरा रहा है, बल्कि आपके जरूरी दस्तावेज भी अपने कंट्रोल में ले रहा है. साथ ही यह दूसरे फ्रॉड के लिए भी न्योता देता है.
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हो रही ठगी
Cyberdost के अनुसार लखनऊ के एक शख्स को अनजान नंबर से WhatsApp मैसेज आया, जिसमें लिखा था घर बैठे लाखों कमाएं, आसान काम, हाथों हाथ दाम और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के. इस मैसेज को देखकर वे इतना खुश हुए कि ओवर एक्साइटेड होकर उन्होंने हाथों हाथ मैसेज का जवाब भी दे दिया. “Yes, I am Intrested.” और फिर क्या था? उसके तुरंत बाद फटाफट उनको एक WhatsApp ग्रुप से जोड़ा गया और उस ग्रुप में उनसे कहा यह गया कि बस शुरू करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिए 5,000 रुपये जमा करने हैं और उसके बाद आपकी मोटी कमाई शुरू हो जाएगी. अब तुरंत ग्रुप में भेजे गए क्यूआर कोड पर उन्होंने 5,000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद कोई जवाब नहीं आया. उनको ग्रुप से निकाल दिया गया. ग्रुप डिलीट कर दिया गया. और जिस अनजान नंबर से मैसेज आया था वो नंबर भी स्विच ऑफ हो गया. साइबर क्रिमिनल्स पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर लोगों को ऐसे ठग रहे हैं. यह रकम छोटी हो सकती है लेकिन कभी-कभी ठग आपसे जरूरी दस्तावेज भी ले लेते हैं और फिर आपको इस चक्र में फंसाते हैं और पैसे ऐंठते रहते हैं.
कई बार यह भी होता है कि किसी वेबसाइट का अच्छा रिव्यू लिखने या फिर उस वेबसाइट के लिए लाइक का बटन क्लिक करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स एक बार 100 से 150 रुपये तक आपके अकाउंट में ट्रांसफर भी कर देते हैं. इससे आपको और भरोसा हो जाता है. इसके चक्कर में आप यहीं फंस जाते हैं.
इसमें लोग कैसे फंसते हैं?
लालच यह दिया जाता है कि कम मेहनत से ज्यादा कमाई करें और उस चक्कर में बिना जॉब ऑफर का सही वेरिफिकेशन किए लोग अनजाने वेबसाइट्स या WhatsApp या Telegram ग्रुप पर भरोसा करके रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगे गए पैसे उनको ट्रांसफर कर देते हैं. यहां तक कि लोगों को झांसा देने के लिए अब तो Google या Linkedin जैसी बड़ी साइट्स के फर्जी प्रोफाइल्स को भी क्रिएट कर लिया गया है और बिना असली नकली की पहचान किए लोग इससे जुड़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: SEBI के नाम पर हो रही ठगी, Facebook पर लोगों को बनाया जा रहा निशाना, जानें कैसे बचें
इन तरीकों से बचाएं अपने आपको
आपको जब भी इस तरह के मैसेज या कॉल आए, आप सतर्क हो जाएं. यह जरूर किसी साइबर क्रिमिनल की चाल हो सकती है. आप इन तरीकों से इस फर्जीवाड़े की जांच कर सकते हैं.
- हमेशा याद रखें कि कोई भी कंपनी आपसे पैसा मांगकर आपको नौकरी नहीं देती है.
- Google पर सर्च करें और आप उस कंपनी का बारे में जानें.
- किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक या जॉब ऑफर पर हरगिज भरोसा मत करें.
- अपनी बैंक डिटेल्स या पर्सनल डॉक्यूमेंट्स किसी भी अनजान लोगों के साथ कभी भी शेयर मत करें.
अगर आपके आसपास कोई भी पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड या ऐसी धोखाधड़ी या फिर इस तरह की ठगी का शिकार हो गया है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके या फिर भारत सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत करें.
यह भी पढ़ें: डिलीवरी बॉक्स से आप हो सकते हैं कंगाल, जानें क्या है कूरियर स्कैम और इससे कैसे बचें
Latest Stories

OnePlus ने लॉन्च किए Nord 5 और Nord CE 5 स्मार्टफोन्स, कीमत 26999 से शुरू; जानें फीचर्स

PM मोदी के इस वीडियो पर हो जाएं अलर्ट, 21,000 के निवेश पर 1.25 लाख के रिटर्न का दावा, जानें क्या है सच्चाई

Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए बुरी खबर! फिर महंगे हो सकते हैं मोबाइल रिचार्ज, 10-12% तक बढ़ेगी रेट
