इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की झमाझम बारिश, 4 कंपनियां देंगी मुफ्त शेयर, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

इस हफ्ते कई कंपनियां बोनस बांटने वाली हैं, जिससे निवेशकों को सीधा फायदा होगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते की तारीख है. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस तक आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. तभी आप बोनस शेयर पाने के हकदार बनते हैं. यदि आपने रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर खरीदे हैं और रिकॉर्ड डेट तक आपने उन्हें बेचा नहीं है, तो आपको बोनस मिलेगा.

बोनस स्टॉक्स. Image Credit: Canva

Bonus Share: अक्सर बोनस शेयरों पर निवेशकों की नजर होती है. बोनस शेयर निवेशकों को कंपनी की ओर से एक तरह से इनाम के रूप में दिए जाते हैं, जिससे उनके पास कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. इसका फायदा यह होता है कि लंबे समय में निवेशकों की होल्डिंग मजबूत होती है. इस हफ्ते देश की पांच जानी-मानी कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं. यानी जिनके पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें बिलकुल मुफ्त में अतिरिक्त शेयर मिलेंगे.

Ashok Leyland

IFGL Refractories

Samvardhana Motherson International

Motherson Sumi Wiring India

इसे भी पढ़ें- इस पंप कंपनी का मेगा प्लान, सोलर सेक्टर में एंट्री! ₹1,655 करोड़ के ऑर्डर और 3000%रिटर्न से मचा धमाल

क्या है रिकॉर्ड डेट का मतलब?

रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस तक आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. तभी आप बोनस शेयर पाने के हकदार बनते हैं. यदि आपने रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर खरीदे हैं और रिकॉर्ड डेट तक आपने उन्हें बेचा नहीं है, तो आपको बोनस मिलेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.