टूट के बिखर गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, आधा हो गया मार्केट कैप, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर!

टाटा समूह का ये शेयर पिछले कई महीनों से भारी बिकवाली की मार झेल रहा है, अब इसका सेंटीमेंट और बिगड़ गया है. 15 जुलाई को इसमें 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. हाल के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में इसको 193.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 77.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

टाटा समूह का शेयर में गिरावट. Image Credit: Canva, tv9

Tejas Networks Share Price: टाटा समूह की कंपनी Tejas Networks के शेयरों में मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिली है. गिरावट ऐसी आई कि शेयर अपने एक साल के निचले स्तर तक आ गया. कंपनी को पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों के बाद शेयर बाजार में करारा झटका लगा है. कमजोर कमाई और भारी घाटे के चलते कंपनी के शेयरों में सोमवार को 11 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर इंट्राडे में 627 रुपये तक गिर गए. जून 2024 में इसका मार्केट कैप करीब 24163 करोड़ रुपये था, जो आज गिरकर 11,628.69 करोड़ रुपये के करीब आ गया. यानी इसके मार्केट कैप में आधे से ज्यादा की गिरावट आ गई है.

194 करोड़ का घाटा

BSNL 4G डील में देरी बनी बड़ी वजह

कंपनी की कमाई में आई गिरावट का मुख्य कारण BSNL सहित बड़े ऑर्डर्स में देरी है कि उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को भारतनेट फेज-3 और प्राइवेट ऑपरेटर्स से कुछ नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे आने वाले समय में सुधार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- 500 तक पहुंचा डिविडेंड, ₹40 से हुई थी शुरुआत; महंगे शेयरों में इसकी गिनती, 28 जुलाई है खास?

निवेशकों में घबराहट, शेयर सालभर में 54 फीसदी गिरा

सोर्स-NSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.