रेवेन्यू डबल! ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, निवेशकों ने 45 मिनट में कमा लिए 619 करोड़!
इस शेयर पिछले कई दिनों से तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों ने आज अपना फ्रेश 52-वीक हाई बनाया है. एक महीने में इसने 20 फीसदी की तेजी दिखाई है. कंपनी Rallis India ने जून तिमाही (Q1FY26) में बेहतरीन प्रदर्शन कर शेयर बाजार में हलचल मचा दी है.
Rallis India Share Price: एग्रो-केमिकल सेक्टर की कंपनी Rallis India ने जून तिमाही (Q1FY26) में बेहतरीन प्रदर्शन कर शेयर बाजार में हलचल मचा दी है. कंपनी के जबरदस्त नतीजों के बाद इसके शेयरों में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली. ये तेजी बाजार खुलने के 45 मिनट के अंदर देखने को मिली. शेयर ने अपना नया ऑल-टाइम हाई 386 रुपये प्रति शेयर पर बना लिया. इस दौरान 9 करोड़ से ज्यादा के शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. इसके साथ ही निवेशकों को 619.20 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. शेयर बीते एक महीने में 19 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
दोगुना हुआ मुनाफा, रेवेन्यू में 22 फीसदी की छलांग
- कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में मुनाफा लगभग दोगुना कर लिया है.
- नेट प्रॉफिट: 95 करोड़ रुपये (पिछले साल 48 करोड़)
- रेवेन्यू (Revenue from Operations): 957 करोड़ रुपये (पिछले साल 783 करोड़)
- EBITDA: 150 करोड़ रुपये (56.3 फीसदी की बढ़ोतरी)
- EBITDA मार्जिन: 15.6 फीसदी (पिछले साल 12.2 फीसदी)
हाल के दिनों में गोली की तरह भागा Rallis India के शेयर
- 15 जुलाई की शुरुआती कारोबार में इसमें 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही थी. हालांकि बाद से थोड़ी मुनाफावूली देखने को मिली. 11:18 AM तक कंपनी के शेयर 375 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 19 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- एक महीने में इसने 20 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- एक साल में इसमें 5.5 फीसदी तक की मामूली तेजी देखी गई थी.
- 5 साल में शेयर ने 24 फीसदी की तेजी देखी गई है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 196 रुपये का लो और 385.75 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- 500 तक पहुंचा डिविडेंड, ₹40 से हुई थी शुरुआत; महंगे शेयरों में इसकी गिनती, 28 जुलाई है खास?
कंपनी का कामकाज?
Rallis India मुख्य रूप से कृषि से जुड़े प्रोडक्ट बनाने और बेचने का काम करती है. कंपनी की फैक्ट्रियां भारत में हैं और यह अपने प्रोडक्ट सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी बेचती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.