GLEN Industries के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 62% प्रीमियम पर लिस्‍ट, GMP अनुमान से ज्‍यादा हुआ मुनाफा

GLEN Industries के शेयरों की 15 जुलाई को अच्‍छी शुरुआत हुई, इसने धमाकेदार तरीके से मार्केट में डेब्‍यू किया. इसे अनलिस्‍टेड मार्केट में GMP अनुमान से ज्‍यादा लिस्टिंग गेन का फायदा मिला. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान भी निवेशकों ने इस पर खूब प्‍यार लुटाया था.

GLEN Industries के शेयरों की शानदार शुरुआत Image Credit: FreePik

GLEN Industries Share Price: इको-फ्रेंडली फूड पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स मैन्‍यूफैक्‍चरर ग्‍लेन इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने 15 जुलाई यानी मंगलवार को धमाकेदार अंदाज में बाजार में एंट्री मारी. ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर ₹157 पर लिस्ट हुए, जो अपने IPO प्राइस ₹97 से 61.86 फीसदी ज्‍यादा है. ये अपने GMP अनुमान से ज्‍यादा पर लिस्‍ट हुआ है, ऐसे में निवेशकों की चांदी हो गई है. ₹63.02 करोड़ का यह IPO 8 जुलाई से 10 जुलाई तक निवेशकों के लिए खोला गया था, और इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

धमाकेदार हुआ था सब्‍सक्राइब

कोलकाता की ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से खबू सपोर्ट मिला था. ₹63.02 करोड़ के इस IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. यह IPO जो पूरी तरह से 64.97 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था, ये 260.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू ने 12 एंकर निवेशकों से ₹17.46 करोड़ जुटाए थे. इस इश्‍यू में गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया था, जिनका कोटा 476.25 गुना भरा था, जबकि रिटेल निवेशकों ने 225.15 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 192.46 गुना सब्सक्राइब किया था.

ग्रे मार्केट में कैसा था हाल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक ग्लेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के SME IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 जुलाई 2025, सुबह 8:59 बजे तक ₹55 था. IPO का प्राइस बैंड ₹97.00 प्रति शेयर है, ऐसे में इसके शेयरों के ₹152 प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद थी. इससे प्रति शेयर 56.70% के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था.

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

ग्लेन इंडस्ट्रीज ने FY25 में अच्‍छा वित्तीय प्रदर्शन किया था. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के ₹8.58 करोड़ से 113% बढ़कर ₹18.27 करोड़ हो गया. जबकि EBITDA भी ₹24.87 करोड़ से बढ़कर ₹40.43 करोड़ पहुंचा, जो 23.6% के मजबूत EBITDA मार्जिन को दर्शाता है. रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 45.43% रहा है. IPO से जुटाए गए ₹47.73 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने में करेगी, जबकि बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च होगी.

कंपनी का कारोबार

2007 में स्थापित ग्लेन इंडस्ट्रीज इको-फ्रेंडली फूड पैकेजिंग और सर्विस प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. इसके प्रमुख उत्पादों में थिन-वॉल फूड कंटेनर और कम्पोस्टेबल स्ट्रॉ शामिल हैं, जो होटल, रेस्तरां, कैफे (HoReCa), डेयरी और बेवरेज इंडस्ट्री को भारत और विदेशों में सेवा देते हैं. कंपनी यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे 19 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है, कोका-कोला, डाबर, ITC, अमूल और लिसियस जैसे बड़े ब्रांड इसके क्लाइंट्स हैं