IT सेक्टर में लौटी रौनक: Nifty IT में 1 फीसदी की तेजी, HCL Tech को छोड़ सभी शेयर हरे निशान में

लगातार चार दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को आईटी सेक्टर में जान लौटती दिखी. Nifty IT इंडेक्स ने आज करीब 1 फीसदी की छलांग लगाई, जिससे निवेशकों के चेहरे पर रौनक लौट आई. इस दौरान Infosys, Wipro, और LTIMindtree जैसे बड़े IT स्टॉक्स में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

IT Stocks में तेजी Image Credit: Canva

Why Stocks Rally Today: 15 जुलाई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. इस तेजी में आईटी शेयर में उछाल देखने को मिला है. लगातार चार दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को Nifty IT इंडेक्स में निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी की, जिससे इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़कर 37,582.30 के स्तर पर पहुंच गया. HCL टेक्नोलॉजीज को छोड़कर सभी IT शेयरों में तेजी देखने को मिली.

पिछली गिरावट की वजह क्या थी?

TCS के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद पूरे IT सेक्टर में मंदी का माहौल बन गया था. बाजार को उम्मीद थी कि FY26 की पहली तिमाही में मांग में सुधार दिखेगा, लेकिन कमजोर कमेंट्री और घटती डील्स ने निवेशकों को निराश किया. बाजार के जानकारा मानते हैं कि आने वाली एक-दो तिमाहियों तक सेक्टर में मांग में तेज रिकवरी की उम्मीद नहीं है.

Infosys, Wipro, LTIMindtree में उछाल

Infosys Wipro, और LTIMindtree जैसे बड़े IT स्टॉक्स में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. वहीं, तिमाही नतीजों के बाद HCL Tech के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- टूट के बिखर गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, आधा हो गया मार्केट कैप, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर!

HCL Tech बना अकेला घाटे वाला शेयर

बाजार की धार को क्या मिला सहारा?

आज बाजार में पॉजीटिव माहौल का एक कारण इसका सेंटीमेंट बदला. इसके अलावा बेहतर वैल्यूएशन पर आईटी स्टॉक्स में खरीदारी ने इंडेक्स को सहारा दिया. निवेशकों को उम्मीद है कि लंबी अवधि में ये कंपनियां अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों ने अगस्त में निकाली 35000 करोड़ की पूंजी, 6 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली; क्या रही वजह?

AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जाने- क्या है प्राइस टारगेट

डिश टीवी पर फिर गाज! एक्सचेंजों ने ठोका जुर्माना, लगातार घाटे में बने स्टॉक पर फिर मंडराया खतरा

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

ये 5 स्टॉक हैं कर्ज मुक्त, 8286 करोड़ रुपये तक का कैश रिजर्व, क्या ये आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?