IT सेक्टर में लौटी रौनक: Nifty IT में 1 फीसदी की तेजी, HCL Tech को छोड़ सभी शेयर हरे निशान में
लगातार चार दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को आईटी सेक्टर में जान लौटती दिखी. Nifty IT इंडेक्स ने आज करीब 1 फीसदी की छलांग लगाई, जिससे निवेशकों के चेहरे पर रौनक लौट आई. इस दौरान Infosys, Wipro, और LTIMindtree जैसे बड़े IT स्टॉक्स में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.
Why Stocks Rally Today: 15 जुलाई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. इस तेजी में आईटी शेयर में उछाल देखने को मिला है. लगातार चार दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को Nifty IT इंडेक्स में निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी की, जिससे इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़कर 37,582.30 के स्तर पर पहुंच गया. HCL टेक्नोलॉजीज को छोड़कर सभी IT शेयरों में तेजी देखने को मिली.
पिछली गिरावट की वजह क्या थी?
TCS के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद पूरे IT सेक्टर में मंदी का माहौल बन गया था. बाजार को उम्मीद थी कि FY26 की पहली तिमाही में मांग में सुधार दिखेगा, लेकिन कमजोर कमेंट्री और घटती डील्स ने निवेशकों को निराश किया. बाजार के जानकारा मानते हैं कि आने वाली एक-दो तिमाहियों तक सेक्टर में मांग में तेज रिकवरी की उम्मीद नहीं है.
Infosys, Wipro, LTIMindtree में उछाल
Infosys Wipro, और LTIMindtree जैसे बड़े IT स्टॉक्स में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. वहीं, तिमाही नतीजों के बाद HCL Tech के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- टूट के बिखर गया टाटा ग्रुप का ये शेयर, आधा हो गया मार्केट कैप, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर!
HCL Tech बना अकेला घाटे वाला शेयर
- IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL Technologies आज गिरावट में नजर आई. इस दौरान शेयर में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जिसकी वजह रही कंपनी के वित्तीय नतीजे.
- कंपनी का Q1FY26 में नेट प्रॉफिट 10 फीसदी घटकर 3,843 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 4,257 करोड़ रुपये था.
- हालांकि, रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये पहुंचा, फिर भी कमजोर नतीजों ने निवेशकों को निराश किया.
बाजार की धार को क्या मिला सहारा?
आज बाजार में पॉजीटिव माहौल का एक कारण इसका सेंटीमेंट बदला. इसके अलावा बेहतर वैल्यूएशन पर आईटी स्टॉक्स में खरीदारी ने इंडेक्स को सहारा दिया. निवेशकों को उम्मीद है कि लंबी अवधि में ये कंपनियां अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.