Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची

5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार में डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए कई मौके होंगे. बजाज फाइनेंस, क्रिसिल, वरुण बेवरेजेस, ओबेरॉय रियल्टी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे दिग्गज स्टॉक्स इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. देखें पूरी सूची.

एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक Image Credit: @Money9live

Ex Dividend Stock trade next week: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगला हफ्ता यानी 5 मई से शुरू होने वाला सप्ताह खास होने वाला है. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इनमें बजाज फाइनेंस, क्रिसिल, वरुण बेवरेजेस, ओबेरॉय रियल्टी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और सुंदरम फास्टनर्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब शेयर की कीमत अगले डिविडेंड को ध्यान में रखकर समायोजित होती है. इस दिन स्टॉक एक्स-डिविडेंड हो जाता है, यानी इसके बाद खरीदा गया शेयर अगले डिविडेंड का हक नहीं देता. डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड तारीख तक कंपनी की लिस्ट में होगा. आइए एक एक कर सभी कंपनियां और एक्स डेट की जानकारी देते हैं.

5 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक

7 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक

8 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक

9 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक

ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा

कौन ले सकता है डिविडेंड?

डिविडेंड केवल उन शेयरधारकों को मिलता है जिनका नाम कंपनी की रिकॉर्ड तारीख तक शेयरहोल्डर लिस्ट में दर्ज होता है। रिकॉर्ड तारीख वह दिन है जब कंपनी यह तय करती है कि डिविडेंड किस-किस को देना है। आमतौर पर, रिकॉर्ड तारीख से कुछ दिन पहले एक्स-डिविडेंड तारीख होती है। अगर आप रिकॉर्ड तारीख से पहले शेयर खरीदते हैं, तो आप डिविडेंड के हकदार हो सकते हैं।