HDFC बैंक दे रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट नजदीक, निवेशकों के लिए शेयर डबल मुनाफेदार
27 जून को कुछ बड़ा होने वाला है… HDFC Bank ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे उसके शेयरधारकों की जेब भारी होने वाली है. बैंक की हालिया बोर्ड मीटिंग में हुई एक बड़ी घोषणा, जिसने बाजार में हलचल मचा दी है. डिटेल्स जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
HDFC Bank Dividend Record Date: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक HDFC बैंक ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक ने 2200 फीसदी यानी 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो अब तक का उसका सबसे बड़ा डिविडेंड है. खास बात यह है कि यह डिविडेंड उस समय आ रहा है जब बैंक के शेयर 1:1 स्टॉक स्प्लिट के बाद नई ऊंचाइयों पर बने हुए हैं. साथ ही कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी HDB financial Services अपना आईपीओ लाने में जुटी हुआ है और उसमें HDFC Bank के निवेशकों को स्पेशल बेनेफिट मिल रहे हैं. ऐसे में आने वाला सप्ताह कंपनी के निवेशकों के लिए डबल मुनाफा लेकर आ सकता है.
क्या है रिकॉर्ड डेट?
बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि 22 रुपये के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 (शुक्रवार) तय की गई है. यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख को बैंक के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. T+1 सेटलमेंट साइकल के चलते, यही तारीख एक्स-डेट भी होगी यानि इस दिन से पहले शेयर खरीदना जरूरी होगा.
HDFC बैंक के मुताबिक, इस डिविडेंड का भुगतान वार्षिक आम सभा (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद, पात्र निवेशकों को किया जाएगा. यह राशि उनके डिमैट या फिजिकल खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 25 जून को खुलेगा HDB Financial IPO, HDFC निवेशक ऐसे करें अप्लाई, बढ़ जाएगी अलॉटमेंट मिलने की संभावना
डिविडेंड का इतिहास
बैंक ने 2024 में 19.50 रुपये, 2023 में 19 रुपये, 2022 में 15.50 रुपये और 2021 में 6.50 रुपये का डिविडेंड दिया था. 2019 में स्टॉक स्प्लिट से पहले बैंक ने 15 रुपये और 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी दिया था.
20 जून 2025 को बैंक का शेयर 1965.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 वर्षों में HDFC बैंक के शेयरों ने 90 फीसदी का रिटर्न दिया है और वर्तमान में इसका मार्केट कैप 15.07 लाख करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.