इंडियन आर्मी के लिए बेहद खास चीजें बनाती है ये कंपनी, भरी है ऑर्डर बुक, 3 साल में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस स्टॉक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी कड़ी में एक कंपनी का नाम सामने आया है. यह कम चर्चित डिफेंस कंपनी पिछले 3 साल में 860 फीसदी और 1 साल में करीब 97 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर चुकी है. जानें इसके बारे में.
This Defense Stock Give 859 Percent Return: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसी स्थिति ने निवेशकों का ध्यान देश की डिफेंस कंपनियों की ओर कर दिया है. हर जगह डिफेंस स्टॉक्स की चर्चा तेज है. ड्रोन बनाने वाली कंपनियों से लेकर दूसरी रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों पर निवेशकों की नजर है. इसी कड़ी में एक और डिफेंस स्टॉक है जिसको लेकर चर्चा काफी कम है लेकिन उसने पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया है. हम आपको बताने वाले हैं Krishna Defence and Allied Industries Ltd के बारे में. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है.
डिफेंस के लिए क्या करती है कंपनी?
2025 की पहली छमाही में कंपनी ने 186.62 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक के साथ शुरुआत की. कंपनी को 190.39 करोड़ रुपये नए मिले और 94.04 करोड़ रुपये के ऑर्डर पूरे हो गए. इसमें से अधिकतर ऑर्डर जिनकी कीमत 282.1 करोड़ रुपये है, वह डिफेंस सेक्टर से आते हैं. कंपनी भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, सीमा सुरक्षा बल और रक्षा अनुसंधान सहित कई डिफेंस कस्टमर्स के साथ काम करती है.
कृष्णा डिफेंस एंड अलाइड इंडस्ट्रीज के कई प्रोडक्ट में शिप बिल्डिंग स्टील, Ballast ब्रिक्स, कंपोजिट डोर्स जैसी चीजें भी शामिल है. डिफेंस सेक्टर पर भारत सरकार के बढ़ते फोकस के कारण कई स्टॉक्स की मौजूदगी और पकड़ काफी बेहतर हुई है. इसी बेहतरी के साथ इन कंपनियों के शेयर में भी तेजी देखी जा रही है.
क्या है शेयर का हाल?
कंपनी ने शेयर ने पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस कंपनी हरे निशान में कारोबार के साथ 789.45 रुपये पर बंद हुई. पिछले 1 साल में कृष्णा डिफेंस ने अपने निवेशकों को 97.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 साल पहले अगर किसी ने इसमें निवेश किया होता तो आज उसके प्रति शेयर 389 रुपये का मुनाफा हुआ होता.
वहीं 3 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 859.82 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी किसी ने अगर 3 साल पहले कंपनी में पैसा लगाया होता तक प्रति शेयर उसे तकरीबन 707 रुपये का मुनाफा हो चुका होता. कंपनी का 52 वीक हाई का स्तर 1,130 रुपये है वहीं 52 वीक लो 395.10 रुपये था. कृष्णा डिफेंस का मार्केट कैप 1,082 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- इधर लड़ रहे थे भारत पाक उधर इस विदेशी का भर गया खजाना, जानें कैसे 66 फीसदी बढ़ गई दौलत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.