RIL से HDFC तक… टॉप 10 में से 6 कंपनियों ने निवेशकों के डुबोए करोड़ों रुपये, 94,433 करोड़ का नुकसान
पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे कीमती कंपनियों में से 6 की मार्केट वैल्यू में 94,433.12 करोड़ रुपये की कमी आई. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू में कमी आई.

Top 10 Company: पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे कीमती कंपनियों में से 6 की मार्केट वैल्यू में 94,433.12 करोड़ रुपये की कमी आई. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. ये गिरावट शेयर बाजार में आई कमजोरी की वजह से हुई. पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 फीसदी नीचे गिरा.
मार्केट वैल्यू में आई कमी
रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू में कमी आई, जबकि ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बजाज फाइनेंस और LIC की वैल्यू बढ़ी. TCS की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा 27,334.65 करोड़ रुपये की कमी आई और अब इसकी वैल्यू 11,54,115.65 करोड़ रुपये है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 24,358.45 करोड़ रुपये घटकर 19,98,543.22 करोड़ रुपये हो गई. HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू 20,051.59 करोड़ रुपये कम होकर 15,00,917.42 करोड़ रुपये रह गई.
हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी हलचल
भारती एयरटेल की वैल्यू 11,888.89 करोड़ रुपये घटकर 10,83,998.73 करोड़ रुपये हो गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू 7,330.72 करोड़ रुपये कम होकर 5,84,789.77 करोड़ रुपये रह गई. इंफोसिस की वैल्यू भी 3,468.82 करोड़ रुपये घटकर 6,59,096.12 करोड़ रुपये हो गई.
रैंक | कंपनी का नाम | नई मार्केट वैल्यू (करोड़ रुपये) | मार्केट वैल्यू में बदलाव (करोड़ रुपये) |
---|---|---|---|
1 | रिलायंस इंडस्ट्रीज | 19,98,543.22 | -24,358.45 |
2 | HDFC बैंक | 15,00,917.42 | -20,051.59 |
3 | TCS | 11,54,115.65 | -27,334.65 |
4 | भारती एयरटेल | 10,83,998.73 | -11,888.89 |
5 | ICICI बैंक | 10,18,008.73 | +3,095.00 |
6 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 7,34,763.97 | +13,208.44 |
7 | इंफोसिस | 6,59,096.12 | -3,468.82 |
8 | बजाज फाइनेंस | 5,85,292.83 | +5,282.15 |
9 | हिंदुस्तान यूनिलीवर | 5,84,789.77 | -7,330.72 |
10 | LIC | 5,83,828.91 | +506.00 |
दूसरी तरफ, कुछ कंपनियों की वैल्यू बढ़ी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मार्केट वैल्यू 13,208.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,34,763.97 करोड़ रुपये हो गई. बजाज फाइनेंस की वैल्यू 5,282.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,85,292.83 करोड़ रुपये पहुंच गई. ICICI बैंक की वैल्यू 3,095 करोड़ रुपये बढ़कर 10,18,008.73 करोड़ रुपये हो गई. LIC की मार्केट वैल्यू में 506 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, और अब ये 5,83,828.91 करोड़ रुपये है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर है, उसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का नंबर आता है. इस तरह, पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट की वजह से कुछ बड़ी कंपनियों को नुकसान हुआ, जबकि कुछ ने फायदा भी कमाया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 5 स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर हो गए हैं सस्ते, PE Ratio 5 साल के औसत से है कम; देखें पूरी लिस्ट

पावर इंफ्रा सेक्टर में काम करती हैं ये 3 कंपनियां, नहीं है कोई कर्ज; शेयर बाजार में भी दमदार है परफॉर्मेंस

स्लिपेज बढ़ा, आमदनी गिरी… फिर भी ब्रोकरेज बोले- ‘HDFC Bank खरीद लो, जानें क्यों दिख रहा ये भरोसा
