गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेत, तेजी के साथ खुलता दिख सकता है भारतीय बाजार

कल के तेजी के बाद आज भी गिफ्ट निफ्टी से तेजी के संकेत मिल रहे हैं आइए आपको गिफ्ट निफ्टी और ग्लोबल मार्केट का अपडेट बताते हैंं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कई दिनों की गिरावट के बाद कल बाजार में हरियाली देखी गई. मंथली एक्सपायरी वाला हफ्ता चल रहा है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली पर कुछ विराम लगता नजर आया. बाजार में इतनी जोर की बिकवाली आई की बाजार ओवरसोल्ड जोन में आ चुका है. इन सब के बीच आज गिफ्टी निफ्टी संकेत दे रहा है कि आज भारतीय बाजार का शुरुआत अच्छी हो सकती है. आइए गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजारों का हाल जानते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का अपडेट

आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 55 अंक चढ़कर 24,387 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 252 अंक की तेजी दिखा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.16 फीसदी कमजोर होकर कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.24 फीसदी नीचे कारोबार रहा है. वहीं हैंग सेंग में 130 अंकों की तेजी देखी जा रही है. साथ ही ताइवान के बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

सोमवार को प्रमुख अमेरिकी शेयर सूचकांक में तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज ने पांच सत्रों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 0.7 फीसदी की बढ़त हासिल किया, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

कैसा रहा था कल का भारतीय बाजार?

कल भारतीय बाजार में तेजी नजर आई थी.कल सेंसेक्स 0.76 फीसदी उछाल के साथ 80,005 पर बंद हुआ था. निफ्टी 0.65 फीसदी के उछाल के साथ 24,339 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान एक्सिस बैंक 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था. अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और महिंद्रा सेंसेक्स के 5 टॉप गेनर स्टॉक्स में रहे. इसके अलावा कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, मारुती टॉप लूजर्स में रहे. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में देखी गई थी. इस इंडेक्स में 3.88% की बढ़त देखी गई. कल सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे.