टावर्स से हाइड्रो एनर्जी तक 3 सेक्टर्स में तेजी के संकेत, गोल्डन क्रॉसओवर से दिखा बुलिश ब्रेकआउट

टेलीकॉम टावर्स, ऑटो कम्पोनेंट और हाइड्रो/ग्रीन एनर्जी के इन तीन सेक्टर्स में मार्केट में तेजी का संकेत मिला है. वॉल्यूम आधारित Golden Crossover और मजबूत क्वालिटी स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ने से इन सेक्टर्स में बुलिश सेंटिमेंट बन रहा है. ऐसे निवेशक जो पोर्टफोलियो में सेक्टर डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं, उनके लिए यह ट्रेंड एक अच्छा एंट्री सेटअप माना जा सकता है.

टावर्स से हाइड्रो एनर्जी तक 3 सेक्टर्स में तेजी के संकेत. Image Credit: CANVA

Golden Crossover: स्टॉक मार्केट में गोल्डन क्रॉसओवर को एक मजबूत बुलिश सिग्नल माना जाता है. जब किसी शेयर का 50 दिन का मूविंग एवरेज 200 दिन के मूविंग एवरेज को ऊपर से पार करता है, तो यह अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देता है. हाल ही में तीन अलग- अलग सेक्टर्स के शेयरों में यह पैटर्न दिखाई दिया है. इनमें टेलीकॉम सेक्टर से Indus Towers, ऑटो कम्पोनेंट्स से Triton Valves और ग्रीन एनर्जी से Energy Development Company Limited शामिल हैं. बढ़ता वॉल्यूम और प्राइस मोमेंटम बता रहा है कि ये स्टॉक आगे भी मजबूती दिखा सकते हैं.

Indus Towers में तेजी का नया ट्रेंड

Indus Towers दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल टावर कंपनियों में से एक है. नवंबर 2025 में गोल्डन क्रॉसओवर 370 रुपये के स्तर पर बना और बुधवार को स्टॉक 405 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है. टेलीकॉम डेटा उपयोग और 5G टावर विस्तार इसकी ग्रोथ स्टोरी को मजबूत बना रहा है. ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें आगे भी मोमेंटम जारी रह सकता है. गुरुवार को इसके शेयर 0.47% गिरकर 403 पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले पांच सालों में इसने अपने इन्वेस्टर्स को 82% रिटर्न दिया है.

ऑटो पार्ट्स मेकर Triton Valves में बुलिश टर्निंग पॉइंट

Triton Valves भारत की सबसे बड़ी टायर वाल्व मैन्यूफेक्चरर कंपनी है. ऑटो, एयरोस्पेस से लेकर इंडस्ट्रियल सेगमेंट तक इस कंपनी की पकड़ मजबूत है. 25 नवंबर को स्टॉक में गोल्डन क्रॉसओवर 3045 रुपये के आसपास बना. टेक्निकल सिग्नल बताते हैं कि यहां से स्टॉक में रिकवरी और अपसाइड देखने की संभावना है. गुरुवार को इसके शेयर 0.32% गिरकर ₹2,751 पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले पांच सालों में इसने अपने इन्वेस्टर्स को 243% रिटर्न दिया है.

ग्रीन एनर्जी स्टॉक EDCL में मजबूती के संकेत

Energy Development Company Limited हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी और विंड एनर्जी से बिजली प्रोडक्शन करती है. 21 नवंबर को स्टॉक में गोल्डन क्रॉसओवर 20 रुपये स्तर पर बना. बुधवार को यह 23.96 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी 500 मेगावाट क्षमता तक विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है. रिन्यूएबल फोकस और कैपेसिटी ग्रोथ इसे आगे तेजी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाते हैं. 27 नवंबर को इसके शेयर 0.86% गिरकर ₹23 पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले पांच सालों में इसने अपने इन्वेस्टर्स को 244% रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- 15 रुपये से सस्‍ते स्‍टॉक में बैक टू बैक अपर सर्किट, एक हफ्ते में 63% चढ़ा, अब हांगकांग की कंपनी खरीदेगी हिस्‍सेदारी

निवेशकों के लिए अवसर

तीनों स्टॉक्स तीन अलग सेक्टर्स से आते हैं और सभी में मोमेंटम के शुरुआती संकेत मिले हैं. तकनीकी पैटर्न, बढ़ते वॉल्यूम और सेक्टर ट्रिगर्स इन शेयरों को निवेशकों की वॉचलिस्ट में शामिल करने लायक बनाते हैं. हालांकि निवेश से पहले रिस्क प्रोफाइल और होल्डिंग ड्यूरेशन पर विचार जरूरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

सुपर साइकिल में इंफ्रा सेक्टर, Nifty के मुकाबले मिला डबल रिटर्न; इन प्रोजेक्टस ने दिया बूस्टर डोज

15 रुपये से सस्‍ते स्‍टॉक में बैक टू बैक अपर सर्किट, एक हफ्ते में 63% चढ़ा, अब हांगकांग की कंपनी खरीदेगी हिस्‍सेदारी

26 दिन में 6000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, Nifty ने तोड़े सारे ब्रेकर, निवेशकों की चांदी, कमा लिए 19 लाख करोड़

इन मेटल कंपनियों के शेयर मचाएंगे धमाल, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा; वेदांता, टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स पर लगाया दांव

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में पतझड़, एक ब्लॉक डील से बिखरा स्टॉक… 13 फीसदी टूटा

पोर्टफोलियो में महाबदलाव! रेखा झुनझुनवाला से लेकर आशीष कचोलिया तक ने इन स्‍टॉक्‍स पर लगाया दांव, कुछ से किया किनारा