5 साल में 3254% मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी अब DRDO से जुड़ी, क्या आपने इस स्टॉक को देखा?
पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में कई कंपनियों ने शानदार रिटर्न दिया है, लेकिन एक कंपनी ने तो महज पांच साल में निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा दिया. अब इस कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे बाजार में इसकी चर्चा और तेज हो गई है.
पिछले पांच साल में निवेशकों को 3254 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी अब देश के रक्षा क्षेत्र के बड़े कार्यक्रम से जुड़ गई है. कंपनी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अहम ‘एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट’ (AMCA) प्रोग्राम के लिए करार किया है. ऐसे में कंपनी के शेयरों पर अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार (6 अक्टूबर) को फोकस में रहेंगे. यह कंपनी है Goodluck India Ltd.
DRDO के विमान कार्यक्रम से जुड़ा करार
गुडलक इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि उसने ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड (BATL) और एक्सिसकैड्स टेक्नोलॉजीज के साथ त्रिपक्षीय समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी के तहत कंपनियां मिलकर DRDO के AMCA कार्यक्रम के लिए बोली लगाएंगी. यह विमान पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर होगा, जिसमें एडवांस एवियोनिक्स, सुपर क्रूज कैपेसिटी, इंटर्नल वेपन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम जैसी विशेषताएं होंगी.
कंपनी के चेयरमैन महेश चंद्र गर्ग ने कहा कि यह करार आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देगा और देश की स्वदेशी रक्षा क्षमता को नई दिशा देगा. उनके अनुसार, गुडलक इंडिया की डिफेंस-ग्रेड मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग में सिद्ध क्षमता इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाएगी.
डिफेंस सेक्टर में नई उपलब्धि
गुडलक इंडिया ने एक अलग बयान में बताया कि उसकी सहायक कंपनी गुडलक डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड को भारतीय आयुध अधिनियम, 1959 के तहत मध्यम कैलिबर आर्टिलरी शेल्स बनाने का लाइसेंस मिल गया है. यह कंपनी की रक्षा क्षेत्र में मजबूत पकड़ का संकेत है.
गुडलक इंडिया के पास उत्तर प्रदेश और गुजरात में छह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनकी सालाना क्षमता पांच लाख मीट्रिक टन है. कंपनी डिफेंस प्रोडक्ट्स, हाई-एंड फोर्जिंग, स्टील स्ट्रक्चर फैब्रिकेशन और प्रिसिजन ट्यूबिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती है.
क्या है शेयरों का हाल
शेयर बाजार में शुक्रवार को NSE पर गुडलक इंडिया का शेयर 1296.80 रुपये पर बंद हुआ. बीते पांच साल में इसने निवेशकों को 3254 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अब DRDO के बड़े प्रोजेक्ट में करार के बाद यह इस शेयर को फोकस में रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.