6 महीने में 263 फीसदी तक रिटर्न: 100 रुपये से कम कीमत वाले इन 4 स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, आपने खरीदा है?
Multibagger Stocks: पिछले छह महीनों में 100 रुपये से कम के स्मॉल-कैप शेयर मल्टीबैगर में तब्दील हो गए हैं और फूड-टेक सर्विसेज और फाइनेंस से लेकर स्टील और टूरिज्म से जुड़े शेयरों ने तीन डिजिट में ग्रोथ हासिल की है. स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड का प्रदर्शन शानदार रहा है
Multibagger Stocks: पिछले छह महीनों में 100 रुपये से कम के स्मॉल-कैप शेयर मल्टीबैगर में तब्दील हो गए हैं और फूड-टेक सर्विसेज और फाइनेंस से लेकर स्टील और टूरिज्म से जुड़े शेयरों ने तीन डिजिट में ग्रोथ हासिल की है. चार नाम – स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स, हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन, जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज और टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ने पिछले छह महीनों में 107 फीसदी से 263 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है.
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड का प्रदर्शन शानदार रहा है. बीएसई पर यह स्टॉक 10.98 रुपये से बढ़कर 39.94 रुपये पर पहुंच गया, जो छह महीने में लगभग 263 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है. शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में यह शेयर 1.98 फीसदी गिरकर 39.15 रुपये पर आ गया, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 2,729 करोड़ रुपये हो गया. यह कंपनी फूड टेक्नोलॉजी सर्विसेज और सॉल्यूशन की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है.
हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन
हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 27.67 रुपये से बढ़कर 84.74 रुपये पर पहुंच गया, जिसने 206 फीसदी का रिटर्न दिया. शुक्रवार के सत्र में यह शेयर 4.99 फीसदी के अपर सर्किट में 84.74 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 1,564 करोड़ रुपये हो गया.
जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड
स्टील निर्माता कंपनी जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर इसी अवधि में 33.37 रुपये से बढ़कर 69.17 रुपये पर पहुंच गया, जो 107 की वृद्धि दर्शाता है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.50 फीसदी बढ़कर 72.28 रुपये पर पहुंच गए, जिससे इसका मार्केट प्राइस 7,018 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी पिग आयरन, स्पंज आयरन, पेलेट्स, एलॉय स्टील और आयरन एवं स्टील कास्टिंग बनाती और सप्लाई करती है.
टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (TFCI) ने भी निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है. शेयर छह महीनों में 35.33 रुपये से बढ़कर 73.69 रुपये हो गई, यानी 108 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. शुक्रवार को शेयर 0.35 फीसदी बढ़कर 73.95 रुपये पर पहुंच गया, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 3,423 करोड़ रुपये हो गया. TFCI पर्यटन, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, सोशल इंफ्रा, रिन्यूएबल एनर्जी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर्स के प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के साथ-साथ NBFC और कॉर्पोरेट्स को सुरक्षित लोन देने पर केंद्रित है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.