UNICEF से मिला ऑर्डर, शेयरों की जमकर हुई खरीदारी; US, जर्मनी समेत 36 देशों में एक्सपोर्ट जारी, क्या आप जानते हैं ये स्टॉक?

शेयर मार्केट में शुक्रवार को एक ऐसी कंपनी ने अचानक सुर्खियां बटोर लीं, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा करार हासिल किया. निवेशकों की नजरें अब सोमवार के कारोबार पर टिकी हैं क्योंकि संभावना है कि कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में हलचल देखने को मिल सकती है.

बायोटेक कंपनी के शेयरों में तेजी Image Credit: FreePik

UNICEF से बड़ा ऑर्डर मिलते ही एक बायोटेक कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को अचानक जोरदार उछाल देखने को मिला. कंपनी ने बताया कि उसे यूनिसेफ से बाइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की सप्लाई के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है. यह खबर आते ही निवेशकों ने शेयरों की जमकर खरीदारी शुरू कर दी और कंपनी का स्टॉक दिन के दौरान तेजी से ऊपर चढ़ गया.

कंपनी को यह सप्लाई ऑर्डर 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2030 तक के लिए मिला है. इस दौरान Panacea Biotec bOPV की सप्लाई 10 और 20 वायल पैकेजिंग में करेगी. कंपनी ने बताया कि यह सप्लाई UNICEF की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग समय पर दिए जाने वाले ऑर्डरों के आधार पर होगी. यह करार ग्लोबल पॉलियो एराडिकेशन इनिशिएटिव के लिए भी अहम माना जा रहा है, जिसकी कीमत 35.65 मिलियन डॉलर यानी करीब 315 करोड़ रुपये है.

शेयरों में तेजी

ऑर्डर की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों ने ट्रेडिंग के दौरान जबरदस्त रफ्तार पकड़ी. 399 रुपये पर चल रहा शेयर दोपहर 2:37 बजे 420 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के आखिर में स्टॉक 3.5 फीसदी के तेजी के साथ 415 रुपये पर बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को शुक्रवार को खरीदारी का ज्यादा मौका नहीं मिला, लिहाजा सोमवार को शेयरों में फिर तेजी देखने की संभावना है.

कंपनी का कारोबार

1984 में स्थापित Panacea Biotec एक रिसर्च बेस्ड बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है. इसका कारोबार वैक्सीन, फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन, न्यूट्रास्युटिकल्स और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स तक फैला है. कंपनी को संयुक्त राष्ट्र की हेल्थ एजेंसियों से मान्यता मिली है और यह 50 से ज्यादा देशों में WHO प्री-क्वालिफाइड पोलियो वैक्सीन की सप्लाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर इन 8 कंज्यूमर स्टॉक में लगेगी मुनाफे की लड़ी, RR kable, Cello शामिल; नए ट्रेंड से 26% आएगी तेजी

Panacea Biotec की सहायक कंपनी Panacea Biotec Pharma Ltd फार्मा फॉर्मुलेशन के कारोबार में है और अमेरिका, जर्मनी, रूस, तुर्की, बोस्निया, तंजानिया, केन्या, सर्बिया, वियतनाम, फिलीपींस और श्रीलंका समेत करीब 36 देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है. कंपनी ने हाल ही में कनाडा में नैनो-पार्टिकल बेस्ड पैक्लिटैक्सेल जेनरिक की सप्लाई भी शुरू की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस फिनटेक कंपनी को मिली 60 करोड़ के वॉरंट इश्यू की मंजूरी, शेयरों पर टिक गईं हैं निवेशकों की नजरें; जानें डिटेल्स

6 महीने में 263 फीसदी तक रिटर्न: 100 रुपये से कम कीमत वाले इन 4 स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, आपने खरीदा है?

इस डिफेंस PSU कंपनी ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:2 के रेशियो में बटेंगे शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

5 साल में 3254% मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी अब DRDO से जुड़ी, क्या आपने इस स्टॉक को देखा?

छोटे लेकिन ताकतवर, 50% तक डिस्काउंट पर मिल रहे ये 5 स्टॉक्स; 3 साल में 400 फीसदी तक का रिटर्न

52 वीक हाई से 48% टूटा शेयर का भाव, FIIs ने भी झाड़ा पल्ला; इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों का किया नुकसान