इस डिफेंस PSU कंपनी ने पहली बार किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:2 के रेशियो में बटेंगे शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट
पब्लिक सेक्टर की प्रमुख कंपनी BEML लिमिटेड ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. कंपनी ने 1:2 के रेशियो में शेयर बांटने की घोषणा की है और इसके लिए 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के हर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर दो हिस्सों में बंट जाएंगे. इससे छोटे निवेशकों को शेयर खरीदने में आसानी होगी क्योंकि कीमत आधी हो जाएगी.
BEML Stock Split: पब्लिक सेक्टर की प्रमुख डिफेंस कंपनी BEML लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को इनाम देने का फैसला किया है. कंपनी ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करते हुए इसके लिए 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका सीधा मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर रखने वाले निवेशकों को उनके मौजूदा हर एक शेयर 2 शेयर में बदल जाएगा. पिछले कुछ समय से इसके शेयर में तेजी भी बरकरार है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका प्रदर्शन कैसा रहा है.
क्या है स्टॉक स्प्लिट
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट कार्रवाई है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित कर देती है. BEML के मामले में, स्प्लिट का अनुपात 1:2 रखा गया है. वर्तमान में कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये है. स्प्लिट के बाद, प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाला शेयर 5 रुपये फेस वैल्यू के दो शेयरों में बदल जाएगा.
कंपनी ने कब लिया फैसला
BEML के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पहली बार 21 जुलाई 2025 की बैठक में स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद, 29 सितंबर 2025 को हुई एक और बैठक में बोर्ड ने स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 तय करने का निर्णय लिया. यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है.
निवेशकों के लिए क्या हैं मायने
BEML के शेयरों की कीमत फिलहाल 4,390.20 रुपये के स्तर पर चल रही है. इतनी ऊंची कीमत छोटे खुदरा निवेशकों के लिए एक बड़ी बाधा हो सकती है. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत आधी रह जाने की उम्मीद है, जिससे यह छोटे निवेशकों के लिए अधिक किफायती और सुलभ हो जाएगा.
होल्डिंग कीमत में नहीं होगा बदलाव
मान लीजिए किसी निवेशक के पास BEML के 100 शेयर हैं, जिनकी कीमत 4,390.20 रुपये प्रति शेयर है. उसकी कुल होल्डिंग का मूल्य 4,39,020 रुपये (100 x 4,390.20) है.
स्टॉक स्प्लिट के बाद:
- शेयरों की संख्या दोगुनी होकर 200 हो जाएगी.
- शेयर की कीमत आनुपातिक रूप से घटकर लगभग 2,195.10 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी.
- इस प्रकार, निवेशक की कुल होल्डिंग का मूल्य फिर भी 4,39,020 रुपये (200 x 2,195.10) ही रहेगा.
शेयर में तेजी
शुक्रवार को BEML का शेयर 1.66 फीसदी बढ़कर 4,390.20 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसके शेयर 7.36 फीसदी उछले हैं. वहीं, बीते एक वर्ष में इसका शेयर 20.61 फीसदी चढ़ा है.
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की इस कंपनी को इनकम टैक्स का नोटिस, 23 करोड़ रुपये लगा जुर्माना; जानें पूरा मामला
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.