मात्र 6 महीने में 113 फीसदी का रिटर्न, अब मिला 350 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रखें इस सोलर कंपनी का शेयर

GP Eco Solutions India Ltd. को यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है जिसकी अनुमानित लागत 350 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट 23 जनवरी 2027 तक पूरा होगा. कंपनी ब्रांड इनवर्जी के तहत हाइब्रिड इन्वर्टर व बैटरियां भी बनती हैं.

GP Eco Solutions India Ltd. को 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. Image Credit: CANVA

GP Eco Solutions: सोलर कंपनी GP Eco Solutions India Ltd को बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इसकी सब्सिडरी कंपनी GPES Solar 10 Private Limited को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 100 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए कनेक्टिविटी मंजूरी मिली है. यह प्रोजेक्ट 220 केवी वोल्टेज स्तर पर 765 केवी सब स्टेशन तालबेहट से जोड़ा जाएगा. अनुमानित लागत 350 करोड़ रुपये है और इसे 23 जनवरी 2027 तक पूरा किया जाना है.

प्रोजेक्ट से कंपनी को मिलेगा बड़ा लाभ

100 मेगावाट क्षमता वाला यह प्रोजेक्ट कंपनी के लिए अहम साबित होगा. UPPTCL से मिली मंजूरी कंपनी की सोलर ऊर्जा क्षेत्र में स्थिति को और मजबूत करेगी. यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर उत्तर प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन में इजाफा होगा और कंपनी की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन

GP Eco Solutions India Ltd का शेयर 29 अगस्त को 2 फीसदी की तेजी के साथ 593 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 हफ्तों का हाई 613 और लो 212 रहा है. स्टॉक का PE 68.4 है और प्रति शेयर बुक वैल्यू 49.9 रुपये दर्ज की गई है. कंपनी का ROCE 24.9 फीसदी और ROE 25.7 फीसदी है. इसका डिविडेंड यील्ड 0 फीसदी है और फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 113 फीसदी का रिटर्न दिया है.

विषयविवरण
कुल इनकम (FY25)₹ 246.43 करोड़
इनकम ग्रोथ (YoY)78% से अधिक
नेट प्रॉफिट (FY25)₹ 10.46 करोड़
मार्केट कैप₹ 700 करोड़+
52 हफ्तों का लो से रिटर्न170%+
ग्रोथ संकेततेज़ी से बढ़ती कंपनी
निवेशकों का भरोसालगातार मजबूत

कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 246.43 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज की जो पिछले साल से 78 फीसदी से ज्यादा है. मुनाफा भी बढ़कर 10.46 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का मार्केट कैप 700 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसके शेयर ने 52 हफ्तों के निचले स्तर से अब तक 170 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है और निवेशकों का भरोसा भी लगातार बढ़ रहा है.

विषयविवरण
कुल इनकम (FY25)₹ 246.43 करोड़
इनकम ग्रोथ (YoY)78% से अधिक
नेट प्रॉफिट (FY25)₹ 10.46 करोड़
मार्केट कैप₹ 700 करोड़+
52 हफ्तों का लो से रिटर्न170%+
ग्रोथ संकेततेज़ी से बढ़ती कंपनी
निवेशकों का भरोसालगातार मजबूत

कंपनी का कारोबार

GP Eco Solutions India Ltd की स्थापना 2010 में हुई थी. कंपनी ISO 9001 वेरिफाई है और सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस में लगी है. यह कंपनी नॉर्थ इंडिया में Satvik Green Energy और Longi Solar जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करती है. इसके अलावा यह इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विस भी देती है. कंपनी का खुद का ब्रांड Invergy है जिसके तहत यह हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर और बैटरियां बनाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़ें- 5751% के उछाल वाले शेयर पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने लिया है बड़ा फैसला, जानें- कितनी है स्टॉक की कीमत

Latest Stories

हेल्थ सेक्टर की Zydus का विदेशी पासा, खरीद ली ब्रिटेन की कंपनी; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

ये ट्रांसफॉर्मर कंपनियां बन सकती हैं ग्रोथ का पावरहाउस, 2026 तक ₹40000 करोड़ का होने वाला है मार्केट; निवेशक रखें नजर

सरकारी मेगा डील में अडानी पावर को पछाड़ा, दोगुने दाम का जीता कॉन्ट्रेक्ट; कंपनी के शेयरों पर रखें नजर

महीनेभर में 69% और 1 साल में 24428% चढ़ा ये स्टॉक, अब कंपनी कर रही ₹300 करोड़ जुटाने की प्लानिंग

₹2 से कम भाव वाला पेनी स्टॉक, 5 साल में 1478% रिटर्न; अब ₹500 करोड़ जुटाने की योजना, मंडे को रहेगा फोकस

BSNL लगाने वाली है 3 लाख से ज्यादा टावर, इन 4 कंपनियों को होने वाली है मौज; जानें कौन कौन है लिस्ट में शामिल