फिर गरजेंगे Groww के शेयर! ब्रोकरेज बोला- खरीदो; 185 रुपये जाएगा शेयर, जानें क्यों आएगी बड़ी रैली?
Motilal Oswal Financial Services ने Groww के शेयरों के लिए 185 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 19 फीसदी का अपसाइड दिखाता है. हालांकि यह टारगेट नवंबर 2025 में बने ऑल टाइम हाई 193.91 रुपये से थोड़ा नीचे है.
डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयरों में मंगलवार, 6 जनवरी को अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार के कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद शेयर इंट्रा डे में करीब 3 फीसदी चढ़ गया. इसकी बड़ी वजह ब्रोकरेज Motilal Oswal Financial Services (MOFS) द्वारा शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए BUY की रेटिंग देना रहा. MOFS ने Groww के शेयर के लिए 185 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 19 फीसदी का अपसाइड दिखाता है. हालांकि यह टारगेट नवंबर 2025 में बने ऑल टाइम हाई 193.91 रुपये से थोड़ा नीचे है.
तेजी से बढ़ा Groww का बिजनेस
MOFS के मुताबिक, Groww ने लॉन्च के महज चार साल के अंदर खुद को देश के सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर स्थापित कर लिया है. NSE के एक्टिव क्लाइंट्स के आधार पर नवंबर 2025 में Groww की मार्केट हिस्सेदारी करीब 26.8 फीसदी रही. शुरुआत में सिर्फ म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म रहा Groww अब शेयर बाजार में भी मजबूत पकड़ बना चुका है. स्टॉक्स सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी करीब 25.8 फीसदी और डेरिवेटिव्स में करीब 17.3 फीसदी तक पहुंच गई है.
Groww अब एक फुल स्टैक इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसमें ब्रोकिंग, कमोडिटीज, एमटीएफ, क्रेडिट और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सेवाएं शामिल हैं. वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही के अंत तक प्लेटफॉर्म पर करीब 1.48 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे.
कमाई के स्ट्रक्चर में बदलाव से मजबूती
MOFS का मानना है कि आने वाले वर्षों में Groww की इनकम प्रोफाइल और ज्यादा बैलेंस्ड होगी. जहां वित्त वर्ष 25 में ब्रोकिंग रेवेन्यू का योगदान करीब 85 फीसदी था, वहीं वित्त वर्ष 28 तक इसके घटकर 67 फीसदी रहने का अनुमान है. Motilal Oswal का कहना है कि MTF बेहतर कैश यील्ड, मिनिमम ब्रोकरेज में बढ़ोतरी और नॉन डेरिवेटिव रेवेन्यू में ग्रोथ से कमाई ज्यादा स्थिर होगी. इसके अलावा, वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए अफ्लुएंट ग्राहकों पर फोकस से मोनेटाइजेशन के नए रास्ते खुलेंगे.
मजबूत ग्रोथ आउटलुक
ब्रोकरेज को भरोसा है कि भारत के अब भी कम पैठ वाले कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम में Groww लंबी अवधि में कमाई को तेजी से बढ़ा सकता है. मजबूत कॉस्ट एफिशिएंसी के चलते कंपनी के रिटर्न मेट्रिक्स भी बेहतर बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.