Groww का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ पार, ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म का बना बाहुबली, देखते रह गए ये 9 दिग्गज

Groww की रैली ने पूरे ब्रोकिंग इंडस्ट्री को हिला दिया है. कंपनी का मार्केट कैप अब 9 अन्य लिस्टेड ब्रोकरेज फर्मों के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा हो चुका है. एक स्टार्टअप का इतनी तेजी से आगे निकल जाना बाजार में एक बड़ी बहस छेड़ रहा है. क्या यह इनोवेशन की जीत है या फिर ओवरएक्साइटमेंट में बढ़िया-खासा ओवरवैल्यूएशन?

Groww Image Credit: Canva, Groww website

फिनटेक सेक्टर की नई चमक बनकर उभरी कंपनी Groww के शेयर में सोमवार को फिर जोरदार तेजी देखने को मिली. यह लगातार चौथा सत्र रहा जब Groww के शेयरों में तेजी रही. ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक ने इंट्राडे हाई 164.45 रुपये छुआ, जो पिछले बंद भाव से 10 फीसदी से ज्यादा उछाल है. शेयर में जबरदस्त खरीदारी दिखी और निवेशकों ने करीब 14 करोड़ शेयर्स की ट्रेडिंग की. जोरदार रैली के चलते Groww का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,05,161.05 करोड़ हो चुका है. मजे की बात ये है कि 9 बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी इससे कम है.

लिस्टिंग के बाद से ही धमाल

Groww ने पिछले बुधवार को शेयर बाजार में 112 रुपये पर लिस्टिंग की थी, और तभी से यह स्टॉक लगातार तेजी में है. सिर्फ चार ट्रेडिंग सत्रों में शेयर 46 फीसदी उछल चुका है. यह तेजी साफ दिखाती है कि बाजार Groww के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ स्टोरी पर मजबूत भरोसा कर रहा है. कंपनी बैंगलोर बेस्ड एक प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म है. इसे Microsoft CEO सत्या नडेला और Billionbrains Garage Ventures जैसे दिग्गज निवेशकों का सपोर्ट मिला हुआ है. कंपनी का IPO भी 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

9 बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी इससे कम

Groww की रैली ने पूरे ब्रोकिंग इंडस्ट्री को हिला दिया है. कंपनी का मार्केट कैप अब 9 अन्य लिस्टेड ब्रोकरेज फर्मों के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा हो चुका है. एक स्टार्टअप का इतनी तेजी से आगे निकल जाना बाजार में एक बड़ी बहस छेड़ रहा है. क्या यह इनोवेशन की जीत है या फिर ओवरएक्साइटमेंट में बढ़िया-खासा ओवरवैल्यूएशन?

InvestorMarket Cap (In Crs.)
Groww1,05,161
Angel One25,440
Nuvama Wealth26,684
JM Financial14,138
Choice International16,516
IIFL Capital9,687
5Paisa911
Anand Rathi Shares & Stock Brokers4,651
Dam Capital1,800
Total99,827

इसे भी पढ़ें- 2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!

प्राइस बैंड और लॉट साइज और लिस्टिंग कैसी रही थी?

कंपनी ने Groww IPO के लिए प्रति शेयर 95 से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. निवेशकों को कम से कम 150 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करना था. यानी न्यूनतम निवेश लगभग 15000 रुपये करना था. Groww के शेयरों की BSE पर लिस्टिंग 114 रुपये पर हुई, जो IPO प्राइस बैंड 100 रुपये से 14 फीसदी ज्‍यादा प्रीमियम है. वहीं, NSE पर ग्रो के शेयर 12 फीसदी प्रीमियम के साथ 112 रुपये पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के बाद से ही इसमें शानदार तेजी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर शेयर! कर्जमुक्त बनने जा रही कंपनी; 2 सरकारी बैंक भी हैं निवेशक, भाव ‍20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.