NBCC को मिला 498 करोड़ का ऑर्डर, डिविडेंड का भी ऐलान, प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़ा, शेयर पर रखें नजर
NBCC India Limited को झारखंड में एक प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर डैमोडर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) ने दिया है. कंपनी के बोर्ड ने FY26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके तहत निवेशकों को 0.21 प्रति रुपये शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा.
NBCC India Limited को झारखंड में एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर डैमोडर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) ने दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत NBCC को चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन परिसर में एक इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निर्माण करना है. कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 498.30 करोड़ रुपये है, जिसमें GST शामिल नहीं है. इस घोषणा का असर कंपनी के शेयर पर भी साफ दिखाई दिया. सोमवार को BSE पर NBCC का शेयर 114.20 रुपये पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद भाव 108.95 रुपये से अधिक था. करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ शेयर दोपहर 2:11 बजे 115.47 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर साल की शुरुआत से अब तक 24.1 फीसदी की बढ़त दे चुका है.
वित्तीय नतीजे जारी किए थे जारी
इस ऑर्डर से ठीक पहले NBCC ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे. इनमें कंपनी का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा. NBCC का Net Profit 26 फीसदी बढ़कर 153.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 122 करोड़ रुपये था. कंपनी की Revenue भी 19 फीसदी बढ़कर 2910.2 करोड़ रुपये दर्ज की गई. हालांकि, कंपनी का EBITDA मामूली बढ़कर 100.8 करोड़ रुपये रहा, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 4 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी पर आ गया.
- कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 153.5 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह 122 करोड़ रुपये था.
- कंपनी की Revenue from operations 19 फीसदी बढ़कर 2910.2 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 2446 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA बढ़कर 100.8 करोड़ रही.
- ऑपरेटिंग मार्जिन 4 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी हो गया.
अंतरिम डिविडेंड किया घोषित
NBCC ने अपने निवेशकों को एक और अच्छी खबर दी है. कंपनी के बोर्ड ने FY26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके तहत निवेशकों को 0.21 प्रति रुपये शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा. इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर तय किया गया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास NBCC के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. NBCC को मिला यह नया ऑर्डर कंपनी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इससे कंपनी के ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ेगा.
- डिविडेंड की राशि 0.21 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
- इस डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर रखा गया है.