50 रुपये से कम कीमत, ये स्मॉल कैप कंपनी देगी बोनस, एक के बदले मिलेंगे 5 फ्री शेयर
गुजरात टूलरूम जल्द ही अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटेगी. इसके लिए बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. तो किन लोगों को मिलेगा बोनस शेयर और कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति आइए जानते हैं.
Gujarat Toolroom के बोर्ड ने 6 जनवरी यानी सोमवार को बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दे दी है. यह स्मॉल कैप स्टॉक कंपनी 5:1 के रशियो में बोनस इश्यू बांटेगी. यानी शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले पांच अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज में दी. बोनस शेयर सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट्स और रिटेन्ड आय यानी बची हुई रकम से ₹116 करोड़ का उपयोग करके जारी किए जाएंगे.
फाइलिंग के अनुसार बोनस शेयर 6 मार्च, 2025 को या उससे पहले जमा किए जाने की संभावना है. बता दें इस स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक की वर्तमान कीमत 18.04 रुपये है, जबकि इसका 52 हफ्ते का हाई 45.95 रुपये है. बोनस के अलावा, गुजरात टूलरूम ने अपने शेयर कैपिटल में ₹100 करोड़ से ₹140 करोड़ तक की वृद्धि की बात कही है. इन प्रक्रियाओं से गुजरात टूलरूम के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार होने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी का मानना है कि निवेशकों का विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
पहले से फोकस में थे शेयर
कंपनी के बोनस शेयर बांटने की घोषणा के समय से ही गुजरात टूलरूम के शेयर चर्चाओं में थे. यही वजह है कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% चढ़कर 18.98 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे. इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 45.97 रुपये और निचला लेवल 10.75 रुपये प्रति शेयर है. पिछले एक महीने में स्टॉक ने 34.82 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसने 51.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Parmeshwar Metal IPO का GMP दे रहा 65% मुनाफे का संकेत, बोली लगाने की मची होड़, कल होगा अलॉटमेंट
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने तिमाही शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 1,016 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. साथ ही तिमाही बिक्री में 72.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में ये सुधार कंपनी के ऑपरेशनल कार्यों में सुधार और बढ़ती बाजार मांग को देखते हुए इसके विस्तार की वजह से हुआ है. गुजरात टूलरूम ने हाल ही में, गुजरात टूलरूम लिमिटेड (जीटीएल) ने ब्रिज इंडिया फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड और मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड जैसे प्रमुख संस्थागत निवेशकों को हिस्सेदारी आवंटित करते हुए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 95.66 करोड़ रुपये जुटाए थे.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार
त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव
