फाइनेंशियल सेक्टर के ये 3 शेयर मचा देंगे धमाल, जेफरीज ने बताया टॉप पिक्स; क्या आपके पास हैं ये स्टॉक्स?

मजबूत त्योहारी सीजन और माइक्रोफाइनेंस (MFI) कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार के कारण, सेक्टर-वाइड लोन वृद्धि तेजी से व्यापक आर्थिक रिकवरी के साथ तालमेल बढ़ा रही है. जेफरीज ने HDFC बैंक लिमिटेड को भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अपनी टॉप पिक बताया है.

बैंकिंग सेक्टर के इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: Getty image

भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर तेजी से क्रेडिट मोमेंटम के दौर में प्रवेश कर रहा है, जिसमें जेफरीज ने प्रमुख यूनिट्स में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. मजबूत त्योहारी सीजन और माइक्रोफाइनेंस (MFI) कलेक्शन एफिशिएंसी में सुधार के कारण, सेक्टर-वाइड लोन वृद्धि तेजी से व्यापक आर्थिक रिकवरी के साथ तालमेल बढ़ा रही है. जेफरीज उन कंपनियों को लेकर बुलिश है जो सफलतापूर्वक अपने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का विस्तार कर रही हैं और स्ट्रेटेजिक ट्रांजिशन का फायदा उठा रही हैं.

जेफरीज ने HDFC बैंक पर ‘बाय’ की रेटिंग दी है

जेफरीज ने HDFC बैंक लिमिटेड को भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अपनी टॉप पिक बताया है और 1,240 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 24 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. यह बैंक अभी इंडस्ट्री में क्रेडिट ग्रोथ में सबसे आगे है, जिसने दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 12 फीसदी लोन ग्रोथ दर्ज की है. यह परफॉर्मेंस पिछले एनालिस्ट के अनुमानों से बेहतर रही और इससे पता चलता है कि यह संस्थान अपने ऐतिहासिक मर्जर की शुरुआती दिक्कतों से आगे बढ़ रहा है.

आकार और बेहतर लिक्विडिटी

जेफरीज अपनी वैल्यूएशन तक पहुंचने के लिए सम ऑफ द पार्ट्स (SOTP) मॉडल का इस्तेमाल करता है, जिसमें कोर बैंकिंग ऑपरेशंस की कीमत Dec-27 की एडजस्टेड बुक वैल्यू के 2.5 गुना पर तय की गई है. इस वैल्यूएशन का एक मुख्य हिस्सा ग्रुप कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसमें HDFC लाइफ और HDFC AMC के साथ-साथ HDB फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे खास है.

हालांकि, बैंक नॉन-रिटेल फंडिंग पर अधिक निर्भर है, जिससे उसे इंटरेस्ट रेट में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है, लेकिन जेफरीज का मानना ​​है कि इसका बड़ा आकार और बेहतर लिक्विडिटी की स्थिति इसे सिस्टम की क्रेडिट रिकवरी का मुख्य फायदेमंद बनाती है.

जेफरीज ऑन बंधन बैंक: ‘खरीदें’

जेफरीज़ ने बंधन बैंक के लिए ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है और 200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से 38 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. बैंक के Q3FY26 परफॉर्मेंस में लोन में साल-दर-साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, लेकिन CASA डिपॉजिट में 4.5% की गिरावट आई, जिससे करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) रेश्यो एक साल पहले के 31.73 फीसदी से घटकर 27.26 फीसदी हो गया. यह गिरावट मुख्य रूप से फंडिंग प्रोफाइल में ‘जानबूझकर किए गए कदम’ के कारण हुई, जिसमें ग्राहक कम ब्याज वाले सेविंग अकाउंट से ज्यादा रिटर्न देने वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट में चले गए.

ऑपरेशनल रिकवरी से उत्साहित

ये डिपॉजिट 35.8 फीसदी बढ़ गए क्योंकि बैंक ने अस्थिर बल्क डिपॉजिट के बजाय स्थिर, लॉन्ग-टर्म रिटेल फंडिंग को प्राथमिकता दी. कम लागत वाले डिपॉजिट में इस कमी के बावजूद, जेफरीज माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) सेगमेंट में ऑपरेशनल रिकवरी से उत्साहित है, जहां दिसंबर में पैन-बैंक कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़कर 98.1 फीसदी हो गई, जो यह संकेत देता है कि बैंक की एसेट क्वालिटी आखिरकार स्थिर हो रही है.

जेफरीज ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर: ‘खरीदें’ रेटिंग दी

जेफरीज ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को 940 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ ‘बाय’ की रेटिंग दी है, जिसमें दिसंबर तिमाही के दौरान इसकी इंडस्ट्री-लीडिंग 19% सालाना AUM ग्रोथ का हवाला दिया गया है. यह ग्रोथ मुख्य रूप से फेस्टिव-सीज़न व्हीकल फाइनेंसिंग (व्हील्स) में बढ़ोतरी और मॉर्गेज पोर्टफोलियो में 20% विस्तार के कारण हुई, जिसने जोखिम भरे अनसिक्योर्ड बिजनेस सेगमेंट में रणनीतिक 23% की गिरावट को कम करने में मदद की.

यह भी पढ़ें: Tata Motors के शेयर फिर से पकड़ेंगे रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ट्रकों की डिमांड में आई तेजी, जानें- स्टॉक का टारगेट

वंस इन लाइफटाइम मोड़

जेफरीज का कहना है कि AU बैंक एक महत्वपूर्ण ‘वंस इन लाइफटाइम’ आने वाले मोड़ पर है, क्योंकि यह एक यूनिवर्सल बैंकिंग प्लेटफॉर्म में बदल रहा है, जिससे लंबी अवधि की फंडिंग लागत में काफी कमी आने और फीस-आधारित आय को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. हालांकि, मौजूदा मार्केट प्राइस 999.05 रुपये जेफरीज़ के टारगेट से ऊपर है, लेकिन एनालिस्ट्स का तर्क है कि बैंक की FY28 तक क्रेडिट ग्रोथ में 22% CAGR बनाए रखने की क्षमता 2.6x Dec-27 एडजस्टेड प्राइस-टू-बुक के प्रीमियम वैल्यूएशन को सही ठहराती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.