RIL के शेयरों में गिरावट के बाद क्या करें निवेशक? ब्रोकरेज बढ़ा रहें टारगेट, जानें कितना जाएगा भाव

पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.47 फीसदी फिसला है. हालांकि, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में शेयर की चाल मजबूत रही है. पिछले तीन महीनों में शेयर करीब 10.57 फीसदी उछला है, जबकि एक साल में इसमें करीब 20.49 फीसदी की तेजी आई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज टारगेट प्राइस. Image Credit: money9live

Reliance Industries Share Price: मंगलवार को Reliance Industries Limited के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. बीएसई पर शेयर इंट्रा डे में करीब 5 फीसदी टूटकर 1,497.05 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था. यह गिरावट 4 जून 2024 के बाद Reliance Industries के शेयर की सबसे बड़ी इंट्रा डे गिरावट रही थी. इस गिरावट के चलते ही बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, 7 जनवरी के सत्र में इसमें हल्की तेजी देखने को मिली. अब निवेशक ये समझ नहीं पा रहे हैं कि इस शेयर पर क्या करें?

जेफरीज ने दिया टारगेट

सोर्स-ट्रेंडलाइन रिपोर्ट

क्यों गिरा शेयर?

शेयर के शेयरों का हाल

7 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 1,507.5 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.47 फीसदी फिसला है. हालांकि, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में शेयर की चाल मजबूत रही है. पिछले तीन महीनों में शेयर करीब 10.57 फीसदी उछला है, जबकि एक साल में इसमें करीब 20.49 फीसदी की तेजी आई है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही शेयर ने नया 52-वीक हाई भी बनाया था.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.