Stocks to Watch Today: Cipla, Infosys, Meesho समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें पैनी नजर!
आज के कारोबार में कई बड़े शेयर खबरों के चलते फोकस में रहने वाले हैं. कहीं रणनीतिक साझेदारी की खबर है तो कहीं USFDA की मंजूरी, तिमाही नतीजों का एलान, ऑर्डर अपडेट और मैनेजमेंट से जुड़े बदलाव निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.
बाजार में इन दिनों गिरावट का दबाव देखने को मिला रहा है. कल, 7 जनवरी को भी बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स करीब 102 अंक की गिरावट के साथ 84,961 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 37 अंक की गिरावट के साथ 26,140 के स्तर पर बंद हुआ था. ऑटो, बैंकिंग और FMCG शेयर्स में गिरावट रही. आज के सत्र में निवेशकों की नजर बाजार की चाल के साथ-साथ कई शेयरों पर रहने वाली है.
Infosys
Infosys ने ग्लोबल एंटरप्राइजेज के लिए AI वैल्यू जर्नी को तेज करने के मकसद से Cognition के साथ रणनीतिक साझेदारी का एलान किया है. AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin और Infosys Topaz Fabric की इंटीग्रेटेड क्षमताओं से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तेज होने, इंजीनियरिंग प्रोडक्टिविटी बढ़ने और मार्केट में तेजी से प्रोडक्ट पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी 14 जनवरी 2026 को अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेगी.
Gland Pharma
Gland Pharma को USFDA से Olopatadine Hydrochloride Ophthalmic Solution USP 0.7 प्रतिशत के लिए मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी की ANDA फाइलिंग के तहत मिली है. यह दवा एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस से जुड़ी आंखों की खुजली के इलाज में इस्तेमाल होती है.
Lemon Tree Hotels
Warburg Pincus द्वारा Lemon Tree Hotels में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों पर कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी ने कहा है कि इस तरह की किसी डील को लेकर न तो कोई बातचीत चल रही है और न ही कोई समझौता या प्रस्ताव मंजूर किया गया है. कंपनी ने यह भी साफ किया कि Warburg Pincus को लेकर किसी प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट पर भी विचार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मीडिया में चल रही अधिग्रहण, ओपन ऑफर या प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से जुड़ी खबरें भ्रामक हैं.
Cipla
Cipla USA के लिए Lanreotide इंजेक्शन बनाने वाली सप्लाई पार्टनर Pharmathen International SA के ग्रीस स्थित प्लांट का USFDA ने निरीक्षण किया है. यह निरीक्षण 10 से 21 नवंबर 2025 के बीच हुआ, जिसके बाद 9 ऑब्जर्वेशन जारी किए गए हैं. फिलहाल कंपनी इस घटनाक्रम के असर का आकलन कर रही है.
IRB Infrastructure Developers
कंपनी का दिसंबर 2025 का ग्रॉस टोल कलेक्शन सालाना आधार पर 11.7 फीसदी बढ़कर 753.8 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 674.7 करोड़ रुपये था.
Housing and Urban Development Corporation
HUDCO ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक नॉन बाइंडिंग MoU साइन किया है. इसके तहत कंपनी अगले पांच साल में राज्य में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक की फाइनेंशियल सहायता दे सकती है.
Meesho
Meesho में सीनियर मैनेजमेंट स्तर पर बदलाव हुआ है. Megha Agarwal ने General Manager Business और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं Milan Partani, जो फिलहाल General Manager User Growth and Content Commerce हैं, अब General Manager Commerce Platform की भूमिका संभालेंगे और सीनियर मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
Adani Green Energy
Adani Green Energy की सब्सिडियरी Adani Green Energy Twenty Five B Limited ने Asahi India Glass के साथ 20.8 मेगावाट सोलर विंड हाइब्रिड पावर सप्लाई के लिए पावर कंजम्प्शन एग्रीमेंट और ट्राइपारटाइट एग्रीमेंट साइन किया है. यह बिजली गुजरात के खावड़ा में स्थित 25 मेगावाट सोलर और 20.8 मेगावाट विंड पावर प्लांट से सप्लाई की जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने Asahi India Glass के साथ एक इंवेस्टमेंट एग्रीमेंट भी किया है.
Angel One
Angel One के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 जनवरी को होगी. बैठक में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के सब डिविजन या स्प्लिट पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 26 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड के एलान पर भी फैसला लिया जाएगा.
MOIL
भारत सरकार ने Vishwanath Suresh को MOIL का नया चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.